Indian Navy Recruitment 2022: देश में बहुत सारे युवा सेना में ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं. सेना में ऑफिसर बनने की बात ही कुल अलग है. ऐसे युवाओं से भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. भारतीय नौसेना ने केवल अविवाहित उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. बता दें कि नौसेना शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत कुल 155 पदों को भरेगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो 12 मार्च 2022 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान 155 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें से 93 पदों को एग्जिक्यूटिव ब्रांच, 17 रिक्तियों को एजुकेशन ब्रांच और 45 रिक्तियों को टेक्निकल ब्रांच के लिए हैं.
योग्यता (Educational Qualification)
जिन उम्मीदवारों ने भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट या अंतिम वर्ष में कुल या समकक्ष सीजीपीए किया है. 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री कर चुके युवा भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अविवाहित युवा ही इंडियन नेवी में शॉर्ट सर्विस कमीशन के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऐसा होगा चयन (Selection Process)
आवेदन की शॉर्टलिस्टिंग योग्यता डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद, उनके लिए एक एसएसबी साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा. साक्षात्कार के बाद, एक चिकित्सा परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद, भारतीय नौसेना द्वारा रिक्तियों की उपलब्धता के अनुसार सभी प्रविष्टियों के लिए एसएसबी अंकों के आधार पर एक अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी.
चुने गए उम्मीदवार 23 जनवरी 2023 से एसएससी अधिकारी के रूप में अपनी संबंधित शाखा के तहत केरल के एझिमाला में भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) में शामिल होंगे.
ऐसे करें आवेदन (Application Process)
भारतीय नौसेना के आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.com. पर जाएं. यहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें. मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें. भारतीय नौसेना में आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2022 है.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 12 मार्च 2022 तक
ये भी पढ़ें ः Indian Navy Recruitment 2022: इंडियन नेवी में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 1500 से भी अधिक पदों के लिए जाने आवेदन का तरीका