Indian Navy Recruitment 2022: 10th पास के लिए नौसेना में Sarkari Naukri का मौका, आज से आवेदन शुरू

Indian Navy Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10th पास उम्मीदवारों के लिए नौसेना में जॉब का जबरदस्त मौका. भारतीय नौसेना ने विभिन्न मुख्यालयों में औद्योगिक ट्रेड्समैन (Industrial Tradesman) मेट के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Indian Navy Recruitment 2022: 10th पास के लिए नौसेना में Sarkari Naukri का मौका, आज से आवेदन शुरू

Indian Navy Recruitment 2022 10th Pass: भारतीय नौसेना ने अंडमान और निकोबार कमान की विभिन्न यूनिट्स में क्लासिफाइड ग्रुप "सी" अराजपत्रित (Non-Gazetted), इंडस्ट्रियल के रूप में ट्रेड्समैन मेट के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए आज, 6 अगस्त से एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 सितंबर 2022 से पहले आवेदकों को अपना फॉर्म भरकर जमा करना होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट erecruitment.andaman.gov.in या andaman.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Employment News: SSC, JSSC, UPPSC, UPPL, BTSC और अन्य कई विभागों में Sarkari Naukri के लिए भर्ती जारी, देखें डिटेल

Indian Navy Recruitment 2022: डिटेल 

इस भर्ती अभियान का आयोजन ट्रेड्समैन मेट के कुल 112 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. इंडियन नेवी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को अधिकृत वेबसाइट पर जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

Indian Navy Recruitment age limit: उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

AIIMS Nursing Officer NORCET Recruitment 2022: एम्स में करना चाहते हैं नर्स की नौकरी, तो फॉर्म भरने से पहले जान लें ये बात

Indian Navy Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट erecruitment.andaman.gov.in पर जाएं
  • ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online) लिंक पर क्लिक करें
  • अब Recruitment for the post of Tradesman Mate, Headquarters, Andaman and Nicobar Command पर क्लिक करें
  • आवेदन पत्र भरें, सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.

Govt Bank Vacancy 2022: PNB में 103 पोस्ट पर वैकेंसी, EX-Servicemen भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article