Indian Bank ने निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, ऑफलाइन आवेदन शुरू

Indian Bank Recruitment 2024: हाल ही में इंडियन बैंक ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि आने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Bank ने निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन
नई दिल्ली:

Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक में नौकरी करना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. इंडियन बैंक ने ऑथोराइज्ड डॉक्टर (Authorised Doctor) की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये भर्ती तीन साल के अनुबंध के आधार पर की जाएगी. ऑथोराइज्ड डॉक्टर पद के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ ही आवेदक के पास मेडिकल प्रैक्टिशनर के तौर पर दस साल का अनुभव होना जरूरी है. इस भर्ती की सबसे खास बात है कि ऑथोराइज्ड डॉक्टर पद के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के होगा. इंडियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2025 है. आवेदन शाम 5 बजे से पहले-पहले तय पते पर पहुंच जाना चाहिए. 

BPSC 70th CCE परीक्षा कैंसिल, अब जनवरी के दूसरे हफ्ते में होगी दोबारा से परीक्षा, चेयरमैन ने दी जानकारी

इंडियन बैंक भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक अनुबंध शुरू में तीन साल की अवधि के लिए है, जिसमें अर्ध-वार्षिक आधार पर कामकाज की समीक्षा की जाएगी. इस अवधि को ऐसे नियमों और शर्तों पर बढ़ाया जा सकता है. मेडिकल कंसल्टेंट को बैंक में कार्य दिवसों में साप्ताहिक न्यूनतम दस घंटे कार्य करने होंगे.

Advertisement

Indian Bank Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को भरा हुआ आवेदन फॉर्म अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि तक या उससे पहले तय पते पर भेजना होगा. यहां भेजें आवेदन-  इंडियन बैंक, मुख्य प्रबंधक,FGMO लखनऊ, इंडियन बैंक, FGMO लखनऊ, हजरतगंज लखनऊ

Advertisement

UPSC Success Story: आईआईटी-जेईई और एसएससी सीजीएल पास किया, फिर UPSC की परीक्षा पास कर बने IAS, इसके बाद बन गएं मेंटर

Advertisement

Indian Bank Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता 

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त एलोपैथिक चिकित्सा प्रणाली में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री हो. आवेदक के पास किसी भी अस्पताल में या मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए.

Advertisement

RSSB प्रभारी सीधी भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 803 पदों के लिए करें आवेदन

Indian Bank Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

इंडियन बैंक भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. बैंक शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू  आयोजित करेगा.

Featured Video Of The Day
Elon Musk: 10 करोड़ डॉलर का चंदा देने की बात करके क्या साबित करना चाहते हैं एलॉन मस्क? | NDTV Duniya