INDIAN ARMY: भारतीय सेना के साथ करिअर की उड़ान भरना हर भारतीय युवा का सपना होता है. अगर आप ने भी कुछ ऐसा सपना देखा है तो जल्द से जल्द भारतीय सेना की वेबसाइट देखें और अपनी योग्यता के मुताबिक झट से आवेदन कर दें. भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन, जज एडवोकेट जनरल (JAG) ब्रांच और 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम का नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां बारहवीं पास और ग्रेजुएशन पास कर चुके युवाओं के लिए हैं. भारतीय सेना में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन (NT) JAG एंट्री स्कीम के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं जबकि 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए अविविहत पुरुषों से आवेदन मांगे हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो चुके हैं, जो 23 फरवरी 2022 तक चलेंगे. वहीं जज एडवोक्ट जनरल ब्रांच के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी से शुरू हो चुके हैं और 17 फरवरी 2022 तक चलेंगे.
10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम-47
इसके लिए कुल 90 पद हैं. इनके लिए भारतीय सेना ने बारवीं पास अविवाहित पुरुषों से आवेदन मांगे हैं, जिन्होंने बारहवीं की परीक्षा पास करने के साथ जेईई (मेन्स) 2021 परीक्षा में भाग लिया हो. बता दें कि सेना रिक्तियों की संख्या घटा या बढ़ा सकती है.योग्य उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन अप्रैल 2022 में होगा.
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो. उम्मीदवार को जेईई (मेन्स) 2021 में उपस्थित होना अनिवार्य है.
आयु सीमाः उम्मीदवार की आयु 16½ वर्ष से कम और 19½ वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 2003 से पहले क होना चाहिए 01 जनवरी 2006 के बाद का नहीं.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम में स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं. होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन बटन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें. ध्यान रहें कि उम्मीदवारों को बी.ई/बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए जेईई मेन्स 2021 के एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करना होगा. 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम-47 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो चुकी है.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 23 फरवरी 2022 तक
दोनों के नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम-47
शॉर्ट सर्विस कमीशन (NT) कोर्स फॉर लॉ ग्रेजुएट (मेन एंड वुमेन)
शॉर्ट सर्विस कमीशन (NT) कोर्स फॉर लॉ ग्रेजुएट (मेन एंड वुमेन)
भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत जज एडवोक्ट जनरल ब्रांच पद के लिए अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए कुल 9 पद हैं, जिनमें 3 पद महिला और 6 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं.
योग्यता
उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 55% कुल अंकों के साथ एलएलबी डिग्री (स्नातक के बाद तीन साल का प्रोफेशनल या 10 + 2 परीक्षा के पांच साल बाद) होना चाहिए. उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया/राज्य में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण होना चाहिए। उम्मीदवार बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से होना चाहिए.
आयु सीमाः कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक होनी चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया
भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं. होमपेज पर Officer Entry Appln/Login पर क्लिक करें. फिर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू हो गई है.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 17 फरवरी 2022