Indian Army Bharti: भारतीय सेना में 10+2 के लिए निकली भर्ती, मेडिकल और इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के तहत 10+2 पास उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Indian Army Bharti: उम्मीदवार जिन्होंने भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) विषयों के साथ 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण की है और जेईई (मेन्स) 2022 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आवेदन करने के पात्र हैं.

Indian Army Bharti 2022: इंडियन आर्मी ज्वॉइन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी. सेना में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के माध्यम से 10+2 अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया है.  इच्छुक उम्मीदवार अब इंडियन आर्मी भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भारतीय सेना भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 सितंबर, 2022 निर्धारित की गई है. डिटेल में जानकारी के लिए नीचे उपलब्ध नोटिफिकेशन पढ़ें.

BRO New Recruitment 2022: बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन में सरकारी नौकरी का मौका, इंटर पास करें अप्लाई

उम्मीदवार जिन्होंने भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) विषयों के साथ 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण की है और जेईई (मेन्स) 2022 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आवेदन करने के पात्र हैं. 

इंडियन आर्मी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 90 रिक्त पदों को भरा जाएगा.  कोर्स के 4 साल पूरे होने पर कैडेटों को लेफ्टिनेंट के पद पर सेना में स्थायी कमीशन दिया जाएगा.  

प्रशिक्षण 5 साल का होगा जिसमें बुनियादी सैन्य और तकनीकी प्रशिक्षण शामिल होगा.  उम्मीदवारों को एक निश्चित स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 16 1/2 वर्ष से कम और 191/2 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

क्वालिफिकेशन - उम्मीदवार जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा या इसके समकक्ष भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है, वे आवेदन करने के लिए योग्य हैं. 

Advertisement

Sarkari Naukri: इस पुरे हफ्ते की सारी टॉप वैकंसी की लिस्ट देखें, अभी भी कर सकते हैं अप्लाई

बता दें कि, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जेईई (मेन्स) 2022 में उपस्थित होना अनिवार्य है. 

चयन प्रक्रिया - चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल है.  शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक इंटरव्यू और उसके बाद एक मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू अक्टूबर 2022 में आयोजित किया जाएगा. 

इंडियन आर्मी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें
  • अब TES-48 एंट्री स्कीम के लिए आवेदन करें
  • आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
  • सबमिट करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें. 

Indian Army Bharti by NDTV

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi के Sadar Bazar में Drugs के काले कारोबार का पर्दाफाश, काम आई पुलिस की ये रणनीति | Delhi News
Topics mentioned in this article