Agniveer Recruitment 2025: इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख पोस्टपोन, इस नई तारीख को कर लें नोट

Agniveer Recruitment 2025: अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को स्थगित कर दिया गया है. 8 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Indian Army Agniveer Recruitment 2025: इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को पोस्टपोन कर दिया गया है. सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल ने बताया कि आवेदन की तारीख में थोड़ा बदलाव किया गया है. आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी. इस साल से एक साथ दो दो पदों के लिए अप्लाई  करने का मौका दिया गया है. ताकि एक पद के लिए कम्टिशन न बढ़ जाए. जानकारी के मुताबिक,   जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेड के दो वर्ग और ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों के लिए आवेदन मांगे जाने हैं. इन दोनों पदों के लिए परीक्षा भी अलग-अलग ही देनी होगी. 

इन डॉक्यूमेंट्स को रखें अपने पास

हालांकि फिजिकल टेस्ट यानी रैली में केवल एक बार ही शामिल होना होगा. अगर एक लिखित परीक्षा में  फेल हो जाता है और दूसरे में पास हो जाए तो उसे रैली में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन जॉईन इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. उम्मीदवार ईमेल और मोबाइल नंबर को अपडेट रखे. सभी जानकारी ईमेल के जरिए देदी जाएगी. आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, 10वीं मार्कशीट, अपना स्कैन्ड कॉपी, लेटेस्ट फोटो अपने साथ रखें. इन सब डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी. 

अग्निवीरों की भर्ती  के लिए ये होनी चाहिए योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं  का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही 45 प्रतिशत नंबर के साथ पास होना चाहिए. हर विषय में कम से कम 33 फीसदी नंबर होना जरूरी. जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर के भर्ती के लिए प्रेफरेंस भी दिया जाएगा.

Advertisement

अग्निवीर टेक्निकल के लिए ये होनी चाहिए भर्ती

अग्निवीर टेक्निकल के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों (एग्रीगेट) के साथ में 12वीं पास जरूरी है. हर विषय में कम से कम 40 प्रतिशत नंबर होने चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-KVS Admission 2025-26: केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन की प्रक्रिया कल से शुरू, बच्चे की उम्र 8 साल से कम

Advertisement

अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल के लिए योग्यता

किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. हर विषय में 50 प्रतिशत नंबर होना जरूरी है.अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी होना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-NEET UG 2025: इस साल नीट परीक्षा पैटर्न में हुए कई बदलाव, नो ऑप्शनल क्यूश्चन के साथ Tie-Breaking पॉलिसी चेंज
 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: 12 साल बाद भारत फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह | NDTV India