Indian Air Force Recruitment 2022: वायु सेना में ग्रुप सी सिविलियन पद पर वैकेंसी, 30 दिनों के भीतर आवेदन करें

Indian Air Force Recruitment 2022: भारतीय वायुसेना (INDIAN AIR FORCE) ने डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के तहत ग्रुप सी सिविलियन पदों (GROUP ‘C’ CIVILIAN POSTS) पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए आवेदन भेजन की अंतिम तिथि रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर भेजना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Indian Air Force Recruitment 2022: वायु सेना में ग्रुप सी सिविलियन पद पर वैकेंसी
नई दिल्ली:

Indian Air Force Recruitment 2022: भारतीय वायुसेना (INDIAN AIR FORCE) ने डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के तहत ग्रुप सी सिविलियन पदों (GROUP ‘C' CIVILIAN POSTS) पर भर्ती निकाली है. वायु सेना ने विभिन्न वायु सेना स्टेशनों/इकाइयों में निम्नलिखित समूह 'सी' सिविलियन पदों की भर्ती के लिए योग्य नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन को आईएफ की संबंधित स्टेशनों / यूनिट को भेज सकते हैं. आईएएफ ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भेजन की अंतिम तिथि रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर भेजना होगा. 

Indian Air Force Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

आईएएफ रिक्तियों का ब्योरा देखें-

कुक (ओजी): 7 पद
ए/सी मैकेनिक: 1 पद
मेस स्टाफ: 1 पद
बढ़ई (एसके): 1 पद
स्टेनो जीडी-द्वितीय: 1 पद
एमटीएस: 5 पद
स्टोर कीपर: 1 पद
एलडीसी: 1 पद
सीएमटीडी: 3 पद

आयु सीमा (Age Limit)

इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. ये भी पढ़ें ः  DU Faculty Recruitment 2022: डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के 62 पदों पर अप्लाई करने का मौका

Teaching Job: Rajasthan Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में शिक्षक के 209 पद रिक्त, आवेदन का तरीका यहां देखें

Sarkari Naukri: Railway Job 2022: रेलवे ने निकाली अप्रेंटिस के 1033 पदों पर रिक्तियां, 10वीं पास करें अप्लाई

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

आईएएफ ग्रुप सी पदों के अनुसार प्रत्येक पद के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है. आयु सीमा, और योग्यता के लिए नोटिफिकेशन देखें. 

चयन प्रक्रिया (Selaction Process)

सभी आवेदनों की आयु सीमा, न्यूनतम योग्यता, दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी. इसके बाद, योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए कॉल किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. लिखित परीक्षा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगी. लिखित परीक्षा के बाद स्किल/फिजिकल टेस्ट के लिए मेरिट के आधार पर रिक्त पदों से 10 गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों ओरिजनल प्रमाणपत्र और आवेदन फॉर्म की कॉपी लानी होगी.

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

योग्य उम्मीदवार रिक्तियों और योग्यताओं के अधीन अपनी पसंद के उपरोक्त किसी भी वायु सेना स्टेशन पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेजों के साथ विधिवत समर्थित (अंग्रेजी / हिंदी में टाइप) के तहत दिए गए प्रारूप के अनुसार आवेदन सामान्य डाक के माध्यम से संबंधित वायु सेना स्टेशन तक भेजना होगा. 

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

अंतिम तिथि
आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि इस विज्ञापन के 'रोजगार समाचार/रोजगार समाचार' में प्रकाशित होने की तिथि से 30 दिन है।

Featured Video Of The Day
Samarth By Hyundai: हमारा उद्देश्य एक समावेशी समाज बनाना है: Unsoo Kim, CEO, Hyundai Motor India Limited