India Post Recruitment 2024: भारतीय डाक विभाग ने निकाली भर्ती, रिक्तियों की संख्या, योग्यता और सैलरी जानें

भारतीय डाक विभाग ने नई भर्ती निकाली है. भारतीय डाक विभाग ने सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. 

Advertisement
Read Time: 11 mins
भारतीय डाक विभाग ने निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

India Post Recruitment 2024: भारतीय डाक विभाग ने नई भर्ती निकाली है. भारतीय डाक विभाग ने सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. डाक विभाग ने ड्राइवरों के कुल 78 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ड्राइवर के ऑडिनरी ग्रेड पर भर्तियां होंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. डाक विभाग की इस नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2024 है. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में सरकारी नौकरी, 283 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, Apply करें

India Post Recruitment 2024: उम्र सीमा

ड्राइवर पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल और एससी, एसटी वर्ग को पांच साल की छूट मिलेगी. 

Advertisement

India Post Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

भारतीय डाक विभाग ड्राइवरों की भर्ती के लिए टेस्ट का आयोजन करेगा. योग्य उम्मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्ट, थ्योरी टेस्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. 

SSC GD Constable 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 75,768 पदों के लिए आवेदन शुरू

India Post Recruitment 2024: कितनी होगी सैलरी 

चालक पद पर उम्मीदवारों को ग्रेड पे 1900 रुपये और 5200 से 20,200 रुपये सैलरी मिलेगी. चयनित उम्मीदवारों की भर्ती दो साल के लिए की जाएगी. 

India Post Recruitment 2024: जरूरी योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो. उम्मीदवार के पास भारी और हल्के वाहन चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. मोटर मेकेनिज्म का ज्ञान होना चाहिए. इसके साथ ही भारी और हल्के वाहन चलाने का तीन साल का अनुभव होना चाहिए. 

Railways Bharti 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 1600 से अधिक पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरना शुरू, बिना परीक्षा होगा चयन

Advertisement

India Post Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

इंडियन पोस्ट भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

कैसे करें आवेदन (How to Apply for India Post Recruitment 2024)

इंडिया पोस्ट भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए, इच्छुक उम्मीदवार अपना विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म संबंधित दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक द्वारा प्रबंधक, मेल मोटर सर्विस, जीपीओ कंपाउंड, कानपुर-208001 उत्तर प्रदेश को या अंतिम तिथि यानी 16 फरवरी से पहले जमा कर सकते हैं. अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन को डाक विभाग द्वार अस्वीकार कर दिया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Virat Kohli Rohit Sharma Retirement: विराट, रोहित के रिटायरमेंट डिसीज़न को Fans ने बताया सही, सुनिए क्या कहा