IPPB Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में भर्ती होने का आखिरी मौका, फटाफट भर दें फॉर्म

IPPB Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (IPPB) में बंपर वैकेंसी पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. चयनित उम्मीदवारों को 3 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी. डिटेल में जानकारी के लिए पूरा पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
India Post Payments Banks Bharti 2022: इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में एग्जिक्टिव के कुल 650 रिक्तियों को भरा जाएगा.

IPPB Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (IPPB) ने अनेकों पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इच्छुक उमीदवार इन पदों पर भर्ती होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि इन पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन करने का आखिरी मौका है. इंडिया पोस्ट द्वारा नोटिफिकेशन मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर चीफ, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, डीजीएम-प्रोग्राम/वेंडर मैनेजमेंट और चीफ कंप्लायंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया था. 

सीआरपीएफ भर्ती रैली के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें रैली की डेट और जगह

IPPB Recruitment 2022: कितने उम्मीदवारों की होगी भर्ती 

इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में एग्जिक्टिव के कुल 650 रिक्तियों को भरा जाएगा. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन (IPPB Notification 2022) ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

IPPB Recruitment 2022: कितना है आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आवश्यक शुल्क का भुगतान भी करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी आवेदकों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अन्य सभी को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 

लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ पढ़ें

IPPB Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन 

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाएं. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें, शुल्क का भूटान करें और फॉर्म जमा करें. 

IPPB Recruitment 2022: कैसे किया जाएगा चयन 

आईबीपीएस के माध्यम से एक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी और ऑनलाइन परीक्षा के बाद, उन उम्मीदवारों के लिए एक सर्कल-वार मेरिट सूची तैयार की जाएगी. मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. जो उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में योग्य पाए जाएंगे वे ही इस पद के लिए चुने जाएंगे.

Featured Video Of The Day
NDTV से Amit Thackeray...मेरे पिता के साथ जो हुआ उससे मेरा मन बहुत दुखा