India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, ग्रामीण डाक सेवक के 21,413 पद, योग्यता देखें

India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्ती
नई दिल्ली:

India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग ने बंपर भर्ती का ऐलान किया है. भारतीय डाक ने डाक विभाग के विभिन्न कार्यालयों में ग्रामीण डाक सेवकों (Gramin Dak Sevak Vacancy) की भर्ती के लिए  नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के 21,413 पदों पर भर्ती निकाली है. कक्षा 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी (Govt jobs) पाने का यह सुनहरा अवसर है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

India Post GDS Recruitment 2025: नोटिफिकेशन

ESIC ने निकाली भर्ती, 45 साल वाले भी कर सकते हैं अप्लाई, बिना परीक्षा होगा चयन

भारतीय डाक विभाग की इस भर्ती के लिए पुरुष-महिला सभी आवेदन कर सकते हैं. पात्र उम्मीदवार 3 मार्च, 2025 तक indiapostgdsonline.gov.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म सुधार विंडो 6 से 8 मार्च, 2025 तक खुलेगी. इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के जरिए देश भर के 23 सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक के कुल 21,413 पदों को भरना है. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में की जाएंगी. इस भर्ती का उद्देश्य ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर, डाक सेवक, केटरिंग सहित अन्य पदों को भरना है.

India Post Recruitment 2025: आयु सीमा

ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए 3 मार्च, 2025 तक 18 से 40 वर्ष. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.

Advertisement

UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए अहम नोटिस जारी, आयोग ने जानें क्या कहा 

India Post Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गणित और अंग्रेजी में 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

India Post Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

जीडीएस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: मालदा के लिए रवाना हुए West Bengal के राज्यपाल CV Anand Bose | Breaking