India Post GDS list: इंडिया पोस्ट जीडीएस जनवरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद करना होगा ये काम

India Post GDS List: इंडिया पोस्ट ने कुल 21,413 जीडीएस पोस्ट के लिए जनवरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अब डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंडिया पोस्ट जीडीएस जनवरी मेरिट लिस्ट
नई दिल्ली:

India Post GDS List: इंडिया पोस्ट ने कुल 21,413 जीडीएस पोस्ट के लिए जनवरी मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. इस पोस्ट के लिए जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है वे  आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से 22 राज्यों की मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. इंडिया पोस्ट जीडीएस जनवरी मेरिट सूची 2025 आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से संबंधित शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

जीडीएस जनवरी मेरिट सूची 2025 के अनुसार, उम्मीदवारों को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है. ये लिस्ट एक सिस्टम-जनरेटेड मेरिट लिस्ट है. इंडिया पोस्ट भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 21,413 जीडीएस रिक्तियों को भरा जाएगा.

फाइनल सलेक्शन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होगा

इंडिया पोस्ट जीडीएस जनवरी मेरिट लिस्ट 2025 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का फाइनल सलेक्शन, उस डिवीजन या यूनिट के डिवीजनल या यूनिट हेड द्वारा डॉक्यूमेंट्स के हार्ड कॉपी के वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 7 अप्रैल से पहले अपने नामों के सामने उल्लिखित डिवीजनल हेड से अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करा लें.उन्हें वेरिफिकेशन के समय हार्ड कॉपी और सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी भी लेकर जाना होगा. 

Advertisement

India Post GDS list: ऐसे चेक करें इंडिया पोस्ट जीडीएस जनवरी मेरिट लिस्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर ब्राउज़ करें.
  • होमपेज पर, “इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट उपलब्ध” लिंक देखें और उस पर क्लिक करें.
  • आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, जहाँ मेरिट लिस्ट राज्यवार दी गई होगी.
  • ड्रॉप डाउन मेनू से अपना राज्य चुनें और व्यू पोस्ट पर क्लिक करें.
  • इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट जनवरी 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Jaisalmer: एक युवती की शादी बनी चर्चा का विषय, पुलिस सुरक्षा में पहुंची बारात, छावनी में तब्दील गांव