IIT Kharagpur Recruitment 2022 : आईआईटी खड़गपुर में कई पदों पर मौके, जल्द कर दें आवेदन

IIT Kharagpur Recruitment 2022 : ग्रुप-ए के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी. संस्थान ने इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

IIT Kharagpur Recruitment 2022 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने योग्य उम्मीदवारों से ग्रुप-ए के पदों पर भर्ती निकाली है. ग्रुप-ए के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी. संस्थान ने इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए संस्थान की वेबसाइट www.iitkgp.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम में आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 30 जनवरी 2022 तक ही भरे जा सकते हैं.  

 मेडिकल ऑफिसरः 3 पद
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55% अंकों के साथ एमबीबीएस डिग्री या समकक्ष ग्रेड के साथ एक प्रतिष्ठित अस्पताल में डिग्री के बाद कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

असिस्टेंट रजिस्ट्रारः 2 पद
योग्यताः मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से यूजीसी पॉइंट स्केल में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष ग्रेड 'बी'.

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसरः 3 पद
योग्यताः आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से यूजीसी पॉइंट स्केल में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष ग्रेड 'बी' होना चाहिए.

आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

सैलरी
मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये मिलेंगे.

आवेदन शुल्क
ग्रुप-ए के पदों के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.

आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए संस्थान की वेबसाइट http://www.iitkgp.ac.in पर जाएं. ऑनलाइन आवेदन के लिए होमपेज पर दिए गए क्विक लिंक्स पर क्लिक करें. फिर नॉन टीचिंग पोजिशन पर क्लिक करे और ऑनलाइन फॉर्म भर लें.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 30 जनवरी 2022



 

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Nagaur में हैरान करने वाला हादसा, 8 बार पलटी कार, मगर बच गई जान | Viral Video