IIT Delhi Recruitment 2022: भारतीय प्रौद्योगकी संस्थान, दिल्ली ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां कई परियोजनाओं के तहत सेंट्रल रिसर्ट फैकल्टी या डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स में की जाएंगी. बता दें कि ये भर्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट https://ird.iitd.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना है. आवेदन ई-मेल के जरिए भेजना होगा. बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है. इस महीने की 18 तारीख से पहले-पहले इन पदों के लिए आवेदन कर दें.
प्रिंसिपल प्रोजेक्ट साइंटिस्टः 04 पद
योग्यता (Education Qualification)
मान्यता प्राप्त संस्थान से फर्स्ट क्लास एमटेक डिग्री या शोध में छह साल का अनुभव हो. इसके साथ ही आठ साल का अनुभव होना जरूरी है.
सैलरीः 56000- 60000- 64000- 69000-74000- 79000 प्रति माह
प्रिंसिपल प्रोजेक्ट साइंटिस्टः 01 पद
योग्यता (Education Qualification)
उम्मीदवार के पास पीएचडी डिग्री या समकक्ष डिग्री या एमटेक में फर्स्ट क्लास डिग्री के साथ छह साल शोध का अनुभव होना चाहिए. कम से कम दो पेपर प्रकाशित हुआ हो. संबंधित क्षेत्र में पांच शोध का अनुभव होना चाहिए.
सैलरीः 56000- 60000 - 64000 - 69000-74000 – 79000 रुपये प्रति माह मिलेगा.
सीनियर प्रोजेक्ट साइंटिस्टः 04 पद
योग्यता (Education Qualification)
एमटेक या बीटेक या फर्स्ट क्लास एमएससी डिग्री के साथ शोध में तीन साल का अनुभव हो.
सैलरीः 45000 -48200 - 51400 -55400 -59400 – 634001 प्रति माह मिलेगा.
प्रोजेक्ट अटेंडेंटः 01 पद
योग्यता (Education Qualification)
बारहवीं की परीक्षा पास होने के साथ आईटीआई में उत्तीर्ण हो.
सैलरीः 19,900-2 1300-227 00 -24500-26300- 28100 रुपये प्रति माह मिलेगा.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
मांगे गए योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जएगा. केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अंकों में 5 फीसदी की छूट है.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी दिल्ली की वेबसाइट https://ird.iitd.ac.in/ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें. इसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और उसे दिए गए ई-मेल एड्रेस पर भेज दें. सब्जेक्ट लाइन में जिस पद के लिए आवेदन किए हैं उसका नाम जरूर लिखें.
इस ई-मेल पर भेजे आवेदनः crfiitdrecruitment@gmail.com
ई-मेल द्वारा आवेदन भेजने की अंतिम तिथिः 18 मार्च 2022 (शाम 5 बजे तक)