IIT Delhi Recruitment 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली ने नॉन एकेडेमिक के 66 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 अप्रैल तक थी, जिसे संस्थान ने बढ़ा दिया है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब आईआईटी दिल्ली में नॉन एकेडेमिक के 66 पदों के लिए 12 मई तक अप्लाई किया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों ने आईआईटी दिल्ली भर्ती के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे फटाफट फॉर्म भर दें.
नॉन एकेडेमिक पद (non academic position)
आईआईटी दिल्ली में 66 पदों पर नौकरी निकली है, जिसमें से तकनीकी सहायक के 30 पद, कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी के 18 पद, तकनीकी अधिकारी के 14 पद, कनिष्ठ अधीक्षक (आतिथ्य) के 3 पद और चिकित्सा अधिकारी (मनोचिकित्सक) के 1 पद शामिल हैं.
नॉन एकेडेमिक भर्ती के लिए उम्र (age for non academic recruitment)
आईआईटी दिल्ली ने पांच तरह के पदों पर नौकरी निकाली है. सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है. 30 साल से 45 साल वाले व्यक्ति इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कितना देना होगा शुल्क (IIT Delhi Recruitment 2023 Fee)
आईआईटी दिल्ली के ग्रुप ए पदों के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये जबकि ग्रुप बी पदों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. बता दें कि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के कैंडिडेट्स को इस भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
कैसे भरें अप्लाई (How to apply fo IIT Delhi Recruitment 2023)
आईआईटी दिल्ली में नॉन एकेडेमिक पदों पर नौकरी चाहने वाले कैंडिडेट्स को ऑनलाइन माध्यम में अप्लाई करना होगा. इसके लिए कैंडिडेट्स आईआईटी दिल्ली के ऑफिशियल वेबसाइट http://rti.iitd.ac.in पर जाएं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में किसी तरह की परेशानी होने पर छात्र recruitmentcell@admin.iitd.ac.in पर मेल कर सकते हैं.