IELTS Exam: विदेश में चाहते हैं पढ़ना या जॉब करना तो देना होगा ये एग्जाम, तभी जा पाएंगे फॉरेन

IETLTS Exam Date: अगर आप भी विदेश जाकर पढाई या जॉब करना चाहते हैं तो आपको IELTS एग्जाम के बारे में पता होना चाहिए. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही अंग्रेजी भाषी देशों में काम और पढाई करने का अवसर मिलता है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
IETLTS Exam Date: आईईएलटीएस परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं परीक्षा का आयोजन अलग अलग स्लॉट में किया जाएगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ielts.org पर जाकर उपलब्धता अनुसार अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं.

What is IELTS: बहुत से लोगों का सपना होता है विदेश में जाकर पढाई और जॉब करने का लेकिन उन्हें इसकी पूरी प्रक्रिया मालूम नहीं होती होती, जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि आप भी फॉरेन जाकर पढाई करना चाहते हैं या जॉब करने की सोच रहे हैं तो आपको IELTS एग्जाम के बारे में पता होना चाहिए. IELTS का फुल फॉर्म इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (International English Language Testing System) होता है. इस टेस्ट को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही अंग्रेजी भाषी देशों में नौकरी और पढाई करने का अवसर मिलता है. आईईएलटीएस परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं परीक्षा का आयोजन अलग-अलग स्लॉट में किया जाएगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ielts.org पर जाकर उपलब्धता अनुसार अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं. 

Advertisement

BRO New Recruitment 2022: बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन में सरकारी नौकरी का मौका, इंटर पास करें अप्लाई

परीक्षा पैटर्न (IETLTS Exam Pattern)

आईईएलटीएस में चार पेपर होते हैं: सुनना, पढ़ना, लिखना और बोलना (Listening, Reading, Writing and Speaking). बोलने और सुनने का टेस्ट दोनों मॉड्यूल में समान हैं, लेकिन पढ़ने और लिखने का टेस्ट अलग हैं.

  1. लिसनिंग सेक्शन में 40 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है (10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है). 
  2. रीडिंग सेक्शन में 40 प्रश्न होते हैं जिसे 60 मिनट में हल करना होता है. 
  3. राइटिंग सेक्शन में 2 टास्क दिए जाते हैं जिसे 60 मिनट में लिखना होता है. 
  4. स्पीकिंग में 3 पार्ट होते हैं, जिसके लिए परीक्षार्थियों को 11-14 मिनट आवंटित किए जाते हैं. 

Sarkari Naukri: इस पुरे हफ्ते की सारी टॉप वैकंसी की लिस्ट देखें, अभी भी कर सकते हैं अप्लाई

भारी बारिश से उत्तराखंड में गंगा का जल स्तर बढ़ा, हापुड़ में बाढ़ का खतरा

Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak: संसद से सड़क तक NEET पर हंगामा, अब Jhalawar से भी जुड़े पेपर लीक के तार