IDBI SO Recruitment 2022: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (IDBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किया हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट - idbibank.in पर आवेदन पत्र भर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 25 जून, 2022 से शुरू कर दी गई है. ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदक अंतिम तारीख 10 जुलाई, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बैंक में कुल 226 पदों पर भर्ती की जाएगी. आईडीबीआई एसओ भर्ती 2022 9 (IDBI SO Recruitment 2022) के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं.
IDBI SO Recruitment 2022: डेट्स
- ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क के भुगतान की शुरुआत : 25 जून, 2022
- ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख : 10 जुलाई, 2022
IDBI SO Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखें
Industrial Development Bank of India SO Recruitment 2022: विवरण
- इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (आईएमडी) - परिसर: 10 पद
- इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (आईएमडी) - सिक्योरिटी: 05 पद
- एडमिनिस्ट्रेशन - राजभाषा: 03 पद
- धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन (एफआरएमजी): 09 पद
- डिजिटल बैंकिंग एवं इमर्जिंग पेमेंट (डीबी और ईपी): 16 पद
- फाइनेंस और एकाउंट्स (एफएडी): 04 पद
- सूचना प्रौद्योगिकी और एमआईएस (आईटी और एमआईएस): 139 पद
- लीगल : 28 पद
- रिस्ट मैनेजमेंट - इनफार्मेशन सिक्योरिटी ग्रुप (आईएसजी): 06 पद
- ट्रेजरी: 06 पद
IDBI Iecruitment 2022 Apply Online - डायरेक्ट लिंक
IDBI SO Recruitment 2022: सैलरी
उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager), ग्रेड डी‟ रु. 76010-2220(4)-84890-2500(2)-89890 (7 वर्ष)
सहायक महाप्रबंधक Assistant General Manager), ग्रेड सी‟ रु. 63840-1990(5)-73790-2220(2)-78230 (8 वर्ष)
मैनेजर - ग्रेड 'बी' रु. 48170-1740(1)-49910-1990(10)-69810 (12 वर्ष)
ये भी पढ़ें- India Post Recruitment 2022: 56 वर्ष तक के 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें करें अप्लाई
AAI Recruitment: साइंस में ग्रेजुएट कर सकते हैं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में 400 पदों के लिए आवेदन
IDBI SO Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों को वेबसाइट www.idbibank.in (Career) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.