ICAR IARI Technician Result 2022: टेक्निशियन T1 परीक्षा का रिजल्ट इसी हफ्ते, 641 पदों पर भर्तियां होंगी

ICAR IARI Technician Result 2022: ICAR-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) जल्द ही अपनी वेबसाइट पर टेक्निशियन (T1) पदों का रिजल्ट जारी करेगा. इस रिजल्ट के जरिए 641 पदों पर भर्तियां होनी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ICAR IARI टेक्निशियन T1 परीक्षा का रिजल्ट
नई दिल्ली:

ICAR IARI Technician Result 2022: ICAR-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) जल्द ही अपनी वेबसाइट पर टेक्निशियन (T1) पदों का रिजल्ट जारी करेगा. इस परीक्षा का रिजल्ट इस हफ्ते या अगले हफ्ते जारी किया जा सकता है. आईसीएआर आईएआरआई टेक्निशियन T1 की परीक्षा 28 फरवरी 2022 से शुरू हुई थी, जो पांच दिनों यानी 05 मार्च 2022 तक चली थी. तकनीशियन T1 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपना रिजल्ट आईसीएआर - आईएआरआई की वेबसाइट www.iari.res.in से चेक कर सकते हैं. 

How to Check ICAR IARI Technician T1 Result: चेक करने का तरीका जानें-

1.सबसे पहले ICAR IARI Technician T1 Result 2022 की आधिकारिक वेबसाइट www.iari.res.in पर जाएं.  

2. होमपेज पर कॉन्ट्रैक्चुअल रिजल्ट सेक्शन पर जाएं , अगले वेबपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

3. फिर यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें.

4. इसके बाद कैप्चा भरकर लॉगइन करेंगे. 

5. रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करेंगे. 

6. डाउनलोड रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालें और सुरक्षित रखें. 

हाल ही में  ICAR-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) टेक्निशियन T1 परीक्षा का आंसर-की जारी किया गया था. आंसर-की संस्थान की वेबसाइट पर 9 मार्च 2022 को जारी किया गया था. परीक्षा दे चुके उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर जाकर आंसर-की से अपने आंसर का मिलान कर सकते हैं. 

बता दें कि आईसीएआर आईएआरआई टेक्निशियन T1 की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 641 रिक्त पदों को भरने के लिए की गई थी. Technician T1 Post पाने के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में उम्मीदवार को निर्धारित कट ऑफ मार्क्स प्राप्त करके परीक्षा पास करना होगा. कुल 641 पदों में से 286 सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 133 ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, 61 रिक्तियां ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं, 93 रिक्तियां एससी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं और शेष 68 रिक्तियां एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital Arrest से कैसे बचें ? DCP हेमंत तिवारी से समझिए | Cyber Crime | Cyber Fraud