IBPS SO Mains Results 2025: आईबीपीएस एसओ मेंस स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड, ये रहा डायरेक्ट लिंक

IBPS ने सीआरपी एसओ (स्पेशलिस्ट ऑफिसर) मेन्स एग्जाम का स्कोरकार्ड रिलीज कर दिया है. स्कोरकार्ड वेबसाइट पर 20 मार्च से 31 मार्च, 2025 तक मौजूद है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

IBPS SO Mains Score card 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने सीआरपी एसओ (स्पेशलिस्ट ऑफिसर) मेन्स एग्जाम का स्कोरकार्ड जारी किया है. जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आईबीपीएस ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार को अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन करना होगा. रजिस्ट्रेशन नंबर आदि जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी. स्कोरकार्ड वेबसाइट पर 20 मार्च से 31 मार्च, 2025 तक मौजूद है, इससे पहले इसे डाउनलोड कर लें. 

IBPS SO Mains Score Card 2025: ऐसे करें डाउनलोड

  • ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
  • होमपेज पर मौजूद डायरेक्ट लिंक “CRP-SPL-XIV” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड खुल जाएगा.
  • उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर  सकते हैं.

इस दिन हुई मेन्स की परीक्षा

आईबीपीएस एसओ (IBPS SO) मेंस एग्जाम 2025 का स्कोरकार्ड 20 मार्च 2025 को जारी किया गया था.  एग्जाम का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को किया गया था. उम्मीदवार स्कोरकार्ड पर अपनी सभी डिटेल्स सही तरीके से चेक कर लें. अगर किसी भी तरह की कोई गलती नजर आती है तो उसे सुधारा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पढ़ाई हुई महंगी, विश्वविद्यालय ने 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस 41 प्रतिशत तक बढ़ाई

इन पदों को भरने के लिए हुई थी परीक्षा

लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, एचआर/पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पद के लिए मेन्स परीक्षा ली गई थी.मेन्स परीक्षा 60 नंबर के लिए हुई थी. परीक्षा के लिए 45 मिनट का समय दिया गया था. राजभाषा अधिकारी के लिए अधिकतम 60 अंकों के लिए कुल 45 प्रश्न पूछे गए थे.

ये भी पढ़ें-GATE 2025 Result आज शाम 7 बजे से पहले, कट-ऑफ, टॉपर की लेटेस्ट अपडेट, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें
 

Featured Video Of The Day
Rajya Sabha में Sudhanshu Trivedi का दमदार भाषण, शेर-शायरी के जरिए खूब सुनाया | Mamata Banerjee
Topics mentioned in this article