IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट 2023 प्रीलिम्स स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IBPS RRB Pre Scorecard 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल एंड सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट 2023 प्रीलिम्स स्कोर कार्ड जारी
नई दिल्ली:

IBPS RRB Office Assistant Prelims Scorecard 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल एंड सिलेक्शन (IBPS) ने  आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी (CRP RRBs XII) के लिए ग्रुप-"बी" -ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) की भर्ती के लिए प्रारंभिक परिणाम 1 सितंबर, 2023 को घोषित किया गया था. आईबीपीएस आरआरबी स्कोर 6 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. आईबीपीएस क्लर्क स्कोर कार्ड 2023 में प्रत्येक सेक्शन में प्राप्त अंक और प्रीलिम्स राउंड के अवरऑल मार्क्स दिए गए हैं. मार्क्स के साथ आईबीपीएस क्लर्क कटऑफ भी उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं.  

BPSC TRE भर्ती परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों की सांसे अटकी, आयोग ने अभ्यर्थियों को डीएलएड प्रमाण-पत्र अपलोड करने का दिया आदेश

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सत्यापन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए अपने आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोरकार्ड, मेन्स कॉल लेटर और एक वैध आईडी कार्ड लाना होगा. बता दें कि राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को वैध आईडी प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, आईबीपीएस मुख्य परीक्षा 2023 के दौरान बायोमेट्रिक उपस्थिति और आधार सत्यापन आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

BPSC TRE डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार की खबर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया गया था. वे उम्मीदवार जिन्होंने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. आईबीपीएस मुख्य परीक्षा (IBPS RRB Clerk Mains 2023) के 16 सितंबर, 2023 को आयोजित होने की उम्मीद है. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. जिसे उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी, 13 सितंबर से होंगे शुरू

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download IBPS RRBs Clerk Prelims Score Card

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा