IBPS RRB Clerk Admit Card 2023: 19 अगस्त को होने वाली आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी  

IBPS RRB Clerk Admit Card 2023: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया गया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए विभिन्न ग्रामीण बैंकों में 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी हैं.

Advertisement
Read Time: 6 mins
I
नई दिल्ली:

IBPS RRB Clerk Admit Card 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल ने आज, 26 जुलाई को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यालय सहायक या क्लर्क पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से अपना एडमिट कार्ड और डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क हॉल टिकट 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. उम्मीदवार 19 अगस्त तक आईबीपीएस की साइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

IBPS Clerk Recruitment 2023: क्लर्क के 4000 हजार पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, ऐसे करें अप्लाई 

19 अगस्त को परीक्षा

आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 19 अगस्त को होने वाली है. परीक्षा का आयोजन आईबीपीएस द्वारा देशभर में किया जाएगा. इस परीक्षा में क्वांटिटेटिव एबिलिटी पर 40 और रीजनिंग पर 40 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न के एक अंक निर्धारित किए गए हैं. गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. 

Kendriya Vidyalaya Vacancy: केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग की 30 फीसदी सीटें खाली, RTI में हुआ खुलासा

पांच हजार से अधिक पद

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए इस साल भी लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 5650 रिक्तियों को भरा जाना है. 

BPSC बिहार शिक्षक भर्ती में दूसरे राज्य से आए तीन लाख से अधिक आवेदन, प्राथमिक शिक्षक पदों पर होगी कड़ी टक्कर

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें |  How to download IBPS RRB Clerk Admit Card 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर "Common Recruitment Process for RRBs (CRP RRBs XII) for Recruitment of Group 'B' - Office Assistants (Multipurpose) लिंक पर क्लिक करें. 

  • नई विडों में उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर या पासवर्ड दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब इस एडमिड कार्ड को उम्मीदवार डाउनलोड करें और परीक्षा वाले दिन जरूर लेकर जाएं. 

Featured Video Of The Day
Hezbollah Chief Hassan Nasrallah Killed: क्या अब ख़त्म हो जाएगा हिज़्बुल्लाह?