IBPS PO, SO 2023 आवेदन की अंतिम तारीख आज, 3049 पदों के लिए बिना देरी तुरंत करें Apply

IBPS PO, SO Registration: आईबीपीएस पीओ और स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 24 mins
IBPS PO, SO 2023 आवेदन की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

IBPS PO, SO Registration: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (CRP PO/MT 2023) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर  (CRP SO 2023) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 28 अगस्त को बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस की इस भर्ती के लिए अब तक पंजीकरण नहीं कराया है वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आवेदन करें. बता दें कि आईबीपीएस ने पहले पीओ और एसओ के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी थी. इससे पहले, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त को बंद होने वाली थी, जिसे संस्थान ने 28 अगस्त के लिए बढ़ाया था, जो आज समाप्त हो रही है. 

Advertisement

IBPS PO Registration: डायरेक्ट लिंक

IBP SO Registration: डायरेक्ट लिंक

IBPS PO, SO Registration: आवेदन शुल्क

आईबीपीएस भर्ती 2023 के लिए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है जबकि अन्य उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार शिक्षक भर्ती पर बीपीएससी का बड़ा निर्णय, चेयरमैन अतुल प्रसाद ने एक्स किया, कही ये बात...

Advertisement

आईबीपीएस पीओ और एसओ भर्ती 2023 के लिए कैसे करें आवेदन |  How to Apply for IBPS PO & SO Recruitment 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर जाएं.

  • होमपेज पर एसओ या पीओ भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • नए पंजीकरण पर क्लिक करें और बुनियादी जानकारी- नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें.

  • अपने क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क सहेजें, सबमिट करें और भुगतान करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

IBPS PO, SO Registration: पदों की संख्या

आईबीपीएस पीओ/एमटी भर्ती अभियान के जरिए 462 पदों को भरा जाएगा. आईबीपीएस एसओ भर्ती के विभिन्न पदों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 1,402 है.

Advertisement

RSSB Vacancy 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1092 पदों पर निकाली हैं भर्ती, इस तरह करें आवेदन

IBPS PO, SO Registration: शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

आईबीपीएस भर्ती परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री का होना जरूरी है. इसके साथ ही उसकी आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार ने पटवारी भर्ती पर रोक लगा दी है, क्या आपको पता है क्या होता है पटवारी और कौन कर सकता है इस पद के लिए आवेदन...

Advertisement

IBPS PO, SO Registration: चयन प्रक्रिया 

आईबीपीएस पीओ और एसओ भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी और आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा नवंबर में निर्धारित है. आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा 30 या 31 दिसंबर को आयोजित होने की संभावना है.

Featured Video Of The Day
मध्य प्रदेश में पेपर लीक के ख़िलाफ़ आएगा क़ानून, एनडीटीवी के कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव का एलान