IBPS PO Recruitment 2023: आईबीपीएस PO/MT और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की बढ़ गई तिथि

IBPS PO, SO Recruitment 2023: आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 19 mins
IBPS PO Recruitment 2023: आईबीपीएस PO/MT और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की बढ़ गई तिथि
नई दिल्ली:

IBPS PO, SO Recruitment 2023: द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. उम्मीदवार इन पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए अब 28 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस ने इस संबंध में एक नोटिस अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. आईबीपीएस ने पीओ और एसओ पंजीकरण समय सीमा विस्तार अधिसूचना में कहा कि दोनों भर्ती परीक्षाओं के अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त थी.

Advertisement

IBPS PO, SO Recruitment 2023: नोटिस

इस भर्ती अभियान के जरिए आईबीपीएस पीओ/ एमटी ( IBPS PO/MT) के 462 पद और आईबीपीएस एसओ (IBPS SO) के कुल 1402 पदों को भरा जाना है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक आईबीपीएस की इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. आईबीपीएस की इस भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

BPSC बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस, आयोग ने कहा अभ्यर्थी OMR Sheet...

आईबीपीएस पीओ प्री एग्जाम

आईबीपीएस पीओ और एसओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी. प्री एग्जाम क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा देनी होगी. जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें इंटरव्यू में बुलाया जाएगा. मेंस एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है, हालांकि इसके लिए आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स कॉल लेटर के सितंबर में जारी हो सकते हैं. बता दें कि संस्थान द्वारा दोनों परीक्षाओं की तारीखें बाद में जारी की जाएंगी.

Advertisement

UP सरकार की नई पहल, UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए शुरू की 'फ्री-कोचिंग', जानें डिटेल्स

आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए एप्लीकेशन पीस

आईबीपीएस पीओ/ एमओ और स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है. 

Advertisement

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने 56 वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर निकाली भर्ती, अगस्त की इस डेट तक कर सकेंगे Apply

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bridge Collapse In Bihar: बिहार में बीते 15 दिनों में 5 निर्माणाधीन पुल ढ़हे | Bihar News