IBPS PO एग्जाम 2025 पैटर्न रीवाइज्ड, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों पैटर्न में हुआ बदलाव, प्रश्नों की संख्या भी घटी

IBPS PO Exam Pattern 2025: इस साल आईबीपीएस पीओ एग्जाम पैटर्न रीवाइज्ड किया गया है. आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. मुख्य परीक्षा में कुल 155 की जगह 145 प्रश्न होंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IBPS PO एग्जाम 2025 पैटर्न रीवाइज्ड, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों पैटर्न में हुआ बदलाव
नई दिल्ली:

IBPS PO Exam Pattern 2025 Changed: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने इस साल प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 21 जुलाई 2025 तक चलेगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.

IBPS PO Exam Pattern 2025: परीक्षा पैटर्न में बदलाव

  1. आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड विषय के अंकों का वेटेज पिछले साल की तुलना में 35 से घटाकर 30 कर दिया गया है. जबकि रीजनिंग एबिलिटी के लिए, अंक 30 से बढ़ाकर 40 कर दिए गए हैं.

  2. मुख्य परीक्षाओं के लिए, रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के प्रश्नों की संख्या 45 से घटाकर 40 कर दी गई है और परीक्षा की अवधि भी घटाकर 50 मिनट कर दी गई है, जो 2024 के 60 मिनट से कम है.

  3. एग्जाम पैटर्न रीवाइज्ड होने के बाद जनरल /इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस सब्जेक्टों का वेटेज अधिक है और प्रश्न कम हैं. ये सब्जेक्ट 50 अंकों के लिए है, जिसमें 35 प्रश्न हैं. परीक्षा का समय भी 2024 के 35 मिनट से घटाकर 25 मिनट कर दिया गया है.

  4. डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन अब पिछले साल के 60 अंकों की तुलना में कम अंक- 50 रखती है.

  5. प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए, केवल समग्र पैटर्न बदला गया है, अंकों की संरचना और परीक्षा समय को समान रखा गया है.

  6. मुख्य परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की कुल संख्या 155 से घटाकर 145 कर दी गई है तथा कुल परीक्षा समय भी पिछले वर्ष के 180 मिनट से घटाकर 160 मिनट कर दिया गया है.

IBPS PO Exam Pattern 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन और शुल्क भुगतान विंडो: 21 जुलाई, 2025 तक

पूर्व-परीक्षा प्रशिक्षण: अगस्त 2025

प्रारंभिक प्रवेश पत्र जारी: अगस्त 2025

प्रारंभिक परीक्षा: अगस्त 2025

प्रारंभिक परिणाम घोषणा: सितंबर 2025

मुख्य प्रवेश पत्र: सितंबर/अक्टूबर 2025

मुख्य परीक्षा: अक्टूबर 2025

मुख्य परिणाम: नवंबर 2025

व्यक्तित्व परीक्षण: नवंबर/दिसंबर 2025

साक्षात्कार दौर: दिसंबर 2025/जनवरी 2026

अनंतिम आवंटन: जनवरी/फरवरी 2026

Featured Video Of The Day
Donald Trump vs Elon Musk की सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग की असल वजह कारोबार है? समझें पूरा विवाद | US
Topics mentioned in this article