IBPS PO 2025 इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी, 4455 रिक्तियां, लेटेस्ट अपडेट 

IBPS PO 2025 Interview: जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2025 उत्तीर्ण की है, उनके लिए आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IBPS PO 2025 इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

IBPS PO 2025 Interview Admit Card: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2025 उत्तीर्ण की है, वे आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ 2025 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस पीओ 2025 इंटरव्यू एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर जन्म तिथि और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. आईबीपीएस पीए 2025 इंटरव्यू कॉल लेटर आईबीपीएस की साइट पर 18 फरवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगा. 

संस्थान ने आईबीपीएससी पीओ इंटरव्यू एडमिट कार्ड भले ही जारी कर दिया है, लेकिन अब तक इंटरव्यू की तारीख नहीं बताई है. उम्मीद है कि आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू 2025 फरवरी के तीसरे या चौथे हफ्ते में होगा. 

आईबीपीएस पीओ 2025 भर्ती प्रक्रिया का यह अंतिम चरण है, इस चरण में उम्मीदवारों की पर्सनैलिटी, स्किल्स और बैंकिंग अवेयरनेस की जांच की जाएगी. इंटरव्यू में उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू हॉल टिकट, एप्लिकेशन फॉर्म, जन्म तिथि सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, डिग्री सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट आदि लेकर जाना होगा.  जो उम्मीदवार इस इंटरव्यू राउंड में पास होंगे, उनकी नियुक्ति प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर की जाएगी. 

Advertisement

आईबीपीएससी पीओ मुख्य परीक्षा परिणामों की घोषणा 31 जनवरी को की गई थी. आईबीपीएस पीओ भर्ती अभियान 2025 के लिए उम्मीदवारों का फाइनल चयन आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Ranveer Allahbadia News In Hindi: India's Got Latent में Beer Biceps का Pervert Comment चोरी का था
Topics mentioned in this article