IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, 1007 पदों के लिए आवेदन शुरू, योग्यता और एज लिमिटेशन जानें

IPBS SO 2025: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसरों की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये भर्तियां बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ऑफ इंडिया,  बैंक ऑफ महाराष्ट्र,केनरा बैंक,  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,  इंडियन बैंक सहित अन्य बैंकों में 1007 पदों पर होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

IPBS SO 2025: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ये भर्तियां विभिन्न बैंकों के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस एसओ भर्ती 2025 के लिए 21 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस एसओ भर्ती 2025 की प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी और इसके नतीजे सितंबर 2025 में जारी किए जाएंगे. वहीं आईबीपीएस एसओ के लिए मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण नवंबर और जनवरी/फरवरी 2026 में आयोजित करेगा. IPBS SO 2025: डायरेक्ट लिंक

UPSC ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, 200 से ज्यादा पद, डिटेल में जानें

IPBS SO 2025: पदों की संख्या

आईबीपीएस एसओ भर्ती 2025 अभियान का लक्ष्य 1007 रिक्तियों को भरना है. ये भर्तियां आई ऑफिसर, एग्रीकल्चरल फिल्ड ऑफिसर, राज्य भाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, एचआर और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर की जाएंगी. 

भाग लेने वाले बैंक

आईबीपीएस एसओ भर्ती 2025 में भाग लेने वाले बैंकों में निम्नलिखित शामिल हैं-

  1. बैंक ऑफ बड़ौदा

  2. बैंक ऑफ इंडिया

  3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र

  4. केनरा बैंक

  5. सेंट्रल बैंक ऑफ

  6. इंडिया इंडियन बैंक

  7. इंडियन ओवरसीज बैंक

  8. पंजाब नेशनल बैंक

  9. पंजाब एंड सिंध बैंक

  10. यूको बैंक

  11. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

IPBS SO 2025: जरूरी योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. दूसरे शब्दों में, उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1995 से पहले तथा 1 जुलाई 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है.

JPSC ने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के 160 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, युवाओं के लिए सरकारी वकील बनने का मौका 

IPBS SO 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

  • 1 - 21 जुलाई, 2025: उम्मीदवारों द्वारा आवेदन में संपादन/संशोधन सहित ऑनलाइन पंजीकरण

  • 1 - 21 जुलाई, 2025: आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क का भुगतान (ऑनलाइन)

  • अगस्त 2025 - ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करना - प्रारंभिक

  • अगस्त 2025 - ऑनलाइन परीक्षा - प्रारंभिक

  • सितंबर 2025 - ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम - प्रारंभिक

  • सितंबर/अक्टूबर 2025 - ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करना - मुख्य

  • नवंबर 2025 - ऑनलाइन परीक्षा - मुख्य

  • नवंबर 2025 - परिणाम की घोषणा - मुख्य परीक्षा

  • दिसंबर, 2025/जनवरी, 2026 - साक्षात्कार का आयोजन

  • जनवरी/फरवरी, 2026 - अनंतिम आवंटन

IPBS SO 2025: आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के आवेदकों को 175 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये का शुल्क लागू होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

RRB NTPC Answer Key 2025: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का आंसर-की आज होगा जारी, डायरेक्ट लिंक 

आईबीपीएस एसओ भर्ती 2025 | How to apply for IBPS SO posts 2025

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, एसओ पंजीकरण 2025 लिंक पर क्लिक करें.

  • खुद को पंजीकृत करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.

  • फ़ॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
SC On Stray Dogs: कुत्तों पर SC के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरे डॉग लवर्स, Noida में भारी प्रदर्शन
Topics mentioned in this article