IBPS Clerk Prelims Result 2022 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2022 (IBPS Clerk prelims exam 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है. संस्थान ने क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 3 और 4 सितंबर 2022 को किया था. आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2022 की प्रारंभिक परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपना रिजल्ट आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार 27 सितंबर 2022 तक अपना स्कोर देख सकते हैं.
आईबीपीएस क्लर्क के लिए संस्थान ने आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू की थी, जिसकी अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 थी. आईबीपीएस की इस भर्ती अभियान के जरिए 6000 से अधिक क्लर्क के रिक्त पदों को भरा जाएगा. बता दें कि आईबीपीएस हर साल देश भर के 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लिपिक पदों को भरने के लिए आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा आयोजित करता है.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन करता है. लिखित परीक्षा दो चरणों में संपन्न होती. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होता है. आईबीपीएस क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होता है. वहीं मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को चयन के अंतिम चरण यानी इंटरव्यू में भाग लेना होता है.
IBPS Clerk Prelims result 2022: कैसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
2.इसके बाद होमपेज पर परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
3. आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4. अपना परिणाम देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : नफरती डिबेट को लेकर चैनलों को कब तक पड़ती रहेगी डांट