IBPS Clerk Admit Card 2022: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड लिंक इस तारीख से हो जाएगा डिक्टिवेट

IBPS Clerk Admit Card 2022: आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड 2022 ( IBPS Clerk Admit Card 2022) जारी कर दिया गया है. इस तारीख के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक डिक्टिवेट कर दिया जाएगा, इसलिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
IBPS Clerk Admit Card 2022: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड लिंक इस तारीख से हो जाएगा डिक्टिवेट
नई दिल्ली:

IBPS Clerk Admit Card 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सेनल सिलेक्शन (IBPS) ने पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड 2022 ( IBPS Clerk Admit Card 2022) जारी कर दिया है. राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लैरिकल कैडर के 6035 पदों पर भर्ती (CRP Clerk – XII) के लिए आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड ( IBPS Clerk Prelims admit card 2022) को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड वेबसाइट से 4 सितंबर 2022 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं, उसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक वेबसाइट से डिक्टिवेट हो जाएगा. आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी. आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 के साथ ही संस्थान ने सैंपल क्यूश्चन और मॉक टेस्ट भी जारी किया है. बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS Clerk Prelims) का आयोजन 28  अगस्त, 3 और 4 सितंबर 2022 को किया जा रहा है. परीक्षा के दिन, स्थान और रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई है. 

IBPS Clerk Prelims Admit Card 2022: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का तरीका

1.सबसे पहले आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं

2.फिर होमपेज पर उपलब्ध 'IBPS Clerk Prelims 2022 Admit Card' लिंक पर क्लिक करें

3.अब अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें

4.इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा

5.अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.

परीक्षा का पैर्टन

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में करेगा. इसी परीक्षा के लिए आईबीपीएस ने एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Admit Card 2022) जारी किया है.  यह परीक्षा कुल 60 मिनट की होगी. प्रारंभिक परीक्षा में तीन विषय से कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से प्रश्न होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. प्रत्येक सही उत्तर पर 1 नंबर मिलेगा और गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. इस भर्ती परीक्षा के लिए जरिए नेशनलाइज्ड बैंकों में क्लैरिकल कैडर के 6035 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. 

प्री परीक्षा के बाद मेन्स

जो उम्मीदवार आईबीपीएस की प्रारंभिक परीक्षा में पास होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. प्री रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा. आईबीपीएस क्लर्क मेंस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह में करेगा. आईबीपीएस इसके लिए एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Admit Card 2022) बाद में जारी करेगा.

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रोहिंग्या मुद्दे पर दो केंद्रीय मंत्रियों में ग़फ़लत क्यों?

Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad | Justice UU Lalit ने बताया Criminal Justice का सबसे बड़ा चैलेंज | NDTV India
Topics mentioned in this article