IAS Arpita Thubey Cracked UPSC Exam Twice: यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक है. हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार भाग लेते हैं, लेकिन कुछ ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर पाते हैं. कुछ लोग बार-बार असफल होने के बाद हिम्मत हार जाते हैं और अपनी तैयारी छोड़ देते हैं, वहीं कुछ लोग अपनी असफलता को साइट में रखकर, नए जोश के साथ तैयारी में जुट जाते हैं और सफलता उनके कदम चूमती हैं. ऐसी ही कुछ कहानी है अर्पिता थुबे की. अर्पिता थुबे, एक ऐसी महिला जिसने यूपीएससी की परीक्षा पास की, आईपीएस बनीं फिर रीजाइन दे दिया. इसके बाद फिर से यूपीएससी की तैयारी और फिर से परीक्षा पास की.
महाराष्ट्र की रहने वाली अर्पिता थुबे बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थीं. उनकी एकेडमिक बेहद शानदार रही है. 12वीं कक्षा पास करने के बाद उन्होंने सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद देश की सेवा करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.
प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाईं
साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा दी, लेकिन उन्हें निराशा मिली. वह प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाईं. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और पूरी लगन के साथ तैयारी में जुट गईं. साल 2020 में उन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास कीं. उन्हें 383वीं रैंक मिलीं और उन्होंने आईपीएस यानी इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) में स्थान प्राप्त किया.
आईपीएस पद से दिया रीजाइन
आईपीएस का पद अर्पिता के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी, लेकिन वह आईएएस यानी इंडियन एडिमिनस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) बनना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने साल 2021 में फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन वे अपने लक्ष्य से चूक गई. उन्हें लगा कि आईपीएस पद पर होने के चलते तैयारी में कुछ कमी हो गई है. इससे आईपीएस के पद से रीजाइन दे दिया.
BPSC 70th CCE प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 13 और 14 दिसंबर को, एडमिट कार्ड के लिए Direct Link
चौथी बार रहीं सफल
इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी में अपना दिन-रात लगा दिया. साल 2022 में उन्होंने चौथी बार यूपीएससी की परीक्षा दी और उसमें सफल रहीं. अर्पिता की सफलता की कहानी उन लाखों उम्मीदवारों के लिए मशाल है, जो थोड़ी से असफलता पर निराश हो सबकुछ छोड़-छाड़ कर बैठ जाते हैं.