HTET 2022: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा  में PRT के 15.83%, TGT के 16.46% और PGT के 9.85% उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की 

HTET 2022: बीएसईएच ने कल देर शाम हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 15.83%, लेवल-2 (टीजीटी) के 16.46% और लेवल-3 (पीजीटी) के 09.85% उम्मीदवारों ने एचटीईटी परीक्षा पास की है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
HTET 2022: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

HTET 2022: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने कल देर शाम एचटीईटी रिजल्ट 2022 यानी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा ( Haryana Teacher Eligibility Test) के नतीजें जारी कर दिए हैं. हरियाणा राज्य की इस परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपने रिजल्टों की जांच कर सकते हैं. रिजल्ट जांचने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. यहां उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीचे रिजल्ट का लिंक दिया जा रहा है. साथ ही यहां दिए जा रहे स्टेप को फॉलो कर अपने रिजल्ट को वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

HTET 2022 Result: इस लिंक पर क्लिक करें.

HTET 2022 level 1 PRT Result: इस लिंक पर क्लिक करें.

HTET 2022 level 2 TGT answer key: इस लिंक पर क्लिक करें. 

HTET 2022 level 3 PGT answer key : इस लिंक पर क्लिक करें.

हरियाणा टीईटी 2022 का आयोजन इसी महीने की 3 और 4 तारीख को किया गया था. बोर्ड ने एचटीईटी लेवल-1 (पीआरटी), एचटीईटी लेवल-2 (टीजीटी) और एचटीईटी लेवल-3 (पीजीटी) की फाइनल आंसर की जारी कर दिया है. इस साल लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 15.83%, लेवल-2 (टीजीटी) के 16.46% और लेवल-3 (पीजीटी) के 09.85% उम्मीदवारों ने एचटीईटी परीक्षा पास की है.

CAT 2022 Result: कैट 2022 रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, इस तारीख को आएगा कॉमन एडमिशन टेस्ट का परिणाम

Advertisement

हरियाणा टीईटी परीक्षा का आयोजन राज्य के 504 केंद्रों पर किया था, जिसमें लगभग 3,05,717 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है. कुल उम्मीदवारों में से 2,18,033 महिलाएं, 87,678 पुरुष और 06 ट्रांसजेंडर हैं. 

Advertisement

DU Recruitment 2022: डीयू के श्रीराम कॉलेज में भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के 80 पद, जानिए आवेदन करने की लास्ट डेट

Advertisement

HTET RESULT 2022: ऐसे डाउनलोड करें 

1.बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, “Result HTET – 2022” लिंक पर क्लिक करें. 

3.इससे एक नया वेबपेज खुल जाएगा. अब 'रिजल्ट' विकल्प पर क्लिक करें.

4.अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और साइन-इन विकल्प पर क्लिक करें.

5.आपका HTET रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

6.इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.

CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट क्या आज होगी जारी?  बोर्ड परीक्षा की लेटेस्ट अपडेट जानें

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh DGP Prashant Kumar का बड़ा खुलासा! कहा- ''अफसरों पर गिर सकती है गाज''
Topics mentioned in this article