HPSC Recruitment 2022: मैनेजर पद पर नौकरी का मौका, सैलरी मिलेगी शानदार, यहां करें अप्लाई

HPSC Recruitment 2022: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने ग्रुप बी के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां मैनेजर/एसटीओ ( Manager/STO) के पदों पर की जाएंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से भरे जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
HPSC Recruitment 2022: मैनेजर पद पर नौकरी का मौका, सैलरी मिलेगी शानदार, यहां करें अप्लाई
नई दिल्ली:

HPSC Recruitment 2022: हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने ग्रुप बी के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां मैनेजर/एसटीओ ( Manager/STO) के पदों पर की जाएंगी. आयोग ने इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है.  मैनेजर/एसटीओ की भर्ती राज्य के हरियाणा सीड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Haryana Seed Development Corporation Limited) में की जाएंगी. पदों की संख्या की बात करें तो कुल 6 पदों पर मैनेजर की भर्ती होगी वहीं एक पद हरियाणा (Haryana) के एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के के लिए आरक्षित है. आयोग की इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in से भरे जाएंगे. आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 9 दिसंबर 2022 से शुरू होगी. एचपीएससी रिक्रूटमेंट 2022 (HPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन फॉर्म 30 दिसंबर 2022 को रात 11:55 बजे तक भरे जाएंगे.

HPSC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

कौन कर सकता है अप्लाई

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में एमएससी डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव होना चाहिए. दसवीं तक संस्कृत या हिंदी हो या 10+2 /बीए/एमए हिंदी एक विषय के रूप में शामिल हो. मैनेजर/एसटीओ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होना चाहिए. उम्र की गणना आवेदन की अंतिम तिथि यानी 30 दिसंबर 2022 के आधार पर की जाएगी. 

UPSC Main Result 2022: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को देना होगा इंटरव्यू, जानें कहां होगा इंटरव्यू

Advertisement

सैलरी मिलेगी शानदार

मैनेजर पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को 9300 रुपये से 34,800 रुपये और ग्रेड पे 5400 रुपये ((Pay Matrix Level-9) से मिलेंगे. 

Advertisement

SSC CHSL 2022: सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 4500 पदों पर होंगी भर्तियां

Advertisement

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. हरियाणा के बाहर के राज्यों के सभी वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. हरियाणा राज्य के महिला वर्ग, एससी, बीसी-ए, बीसी -बी और एक्स सर्विसमैन कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 250 रुपये का शुल्क देना होगा. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Advertisement

AISSEE 2023: सैनिक स्कूल के आवेदन फॉर्म में कर सकेंगे बदलाव, जानिए एडमिशन फॉर्म एडिट करने के आसान स्टेप्स  

कैसा होगा चयन

आयोग मैनेजर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को आयोग द्वारा ई-एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा. 


 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?
Topics mentioned in this article