HPSC PGT Recruitment 2022: हरियाणा में शिक्षकों की निकली है बंपर भर्ती, PGT के 613 पदों के यहां से करें अप्लाई

HPSC PGT Recruitment 2022: हरियाणा में सरकारी टीचर की नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पद पर बंपर भर्ती निकाली है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
HPSC PGT Recruitment 2022: हरियाणा में शिक्षकों की निकली है बंपर भर्ती
नई दिल्ली:

HPSC PGT Recruitment 2022: Teacher Bharti: हरियाणा में सरकारी नौकरी वो भी टीचर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका. हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने शिक्षक के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पद पर मेवात कैडेर के लिए की जा रही हैं. हरियाणा पीजीटी भर्ती (Haryana PGT recruitment) के लिए आयोग ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से पीजीटी शिक्षक (PGT teachers) के कुल 613 रिक्त पदों को भरा जाएगा. हरियाणा में शिक्षक की सरकारी नौकरी चाहने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 

HPSC PGT Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

HPSC PGT Recruitment 2022: अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

रिक्तियों की संख्या

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर शिक्षकों (पीजीटी) के 613 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगा है. ये भर्तियां 19 विषयों में की जाएंगी. 

कौन कर सकता है अप्लाई

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से अधिक और 42 साल से कम होनी चाहिए. उम्र की गणना आवेदन की अंतिम तिथि यानी 12 दिसंबर 2022 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में हरियाणा राज्य के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी. 

SSC CHSL 2022: सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 4500 पदों पर होंगी भर्तियां

सैलरी कितना

पीजीटी शिक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 47 ,600 रुपये से 1,51 ,700 रुपये सैलरी के साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे. 

आवेदन प्रक्रिया

पीजीटी शिक्षकों की इस भर्ती के लिए आयोग ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर 2022 से शुरू है. हरियाणा लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 12 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया रीट एग्जाम का सर्टिफिकेट, Direct Link से करें डाउनलोड

चयन की प्रक्रिया

आयोग इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग ई-एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एचपीएससी पीजीटी टीचर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें आयोग डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा. 

Advertisement

कहां करें अप्लाई

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in से भरे जाएंगे. आयोग ने यह साफ किया है कि किसी भी अन्य मोड में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. एचपीएससी पीजीटी रिक्रूटमेंट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फऑर्म 12 दिसंबर 2022 को रात 11.55 बजे तक भरे जा सकते हैं. 

HPSC Recruitment 2022: मैनेजर पद पर नौकरी का मौका, सैलरी मिलेगी शानदार, यहां करें अप्लाई

Advertisement

हेल्पलाइन नंबर

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पीजीटी रिक्रूटमेंट 2022 नोटिफिकेशन में हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल भी दिया है. इसकी मदद से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में किसी तरह की समस्या होने पर संपर्क कर सकते हैं. 

हेल्पलाइन नंबरः 93106-11990, 85957-50947 और 70489-36810

हेल्पडेस्क ई-मेल आईडीः hpscrecruitment@reqistemow

Featured Video Of The Day
छोटी पार्टियों ने 10,000 Cr Black Money सफेद किया? SC के सवालों पर अश्विनी उपाध्याय से ख़ास बातचीत
Topics mentioned in this article