HPSC HCS 2023: हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 121 पदों के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म 

HPSC HCS 2023: एचपीएससी एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. मुख्य लिखित परीक्षा 30 और 31 मार्च, 2024 को आयोजित होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
HPSC HCS 2023: हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली:

HPSC HCS 2023 Applications: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा (HCS 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग ने एचसीएस और अन्य संबद्ध सेवाओं - 2023 के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम  आवेदन कर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवार जो एचपीएससी एचसीएस भर्ती परीक्षा 2023 में शामिल होना चाहते हैं, वे 1 दिसंबर से 21 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 121 रिक्तियों को भरना है. HPSC HCS 2023 Notification

HPSC HCS 2023: चयन प्रक्रिया

एचपीएससी एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. मुख्य लिखित परीक्षा 30 और 31 मार्च, 2024 को आयोजित होने की संभावना है, जबकि पर्सनल इंटरव्यू/वाइवा परीक्षा की घोषणा बाद में की जाएगी. 

भारतीय डाक विभाग में बंपर भर्ती, 1899 पद, 10वीं से बैचलर वाले करें अप्लाई, बिना परीक्षा होगा चयन

HPSC HCS 2023: शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

उम्मीदवारों के पास 21 दिसंबर, 2023 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला/विज्ञान/वाणिज्य में स्नातक डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. वहीं एचपीएससी एचसीएस भर्ती परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए 1 जनवरी, 2023 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट है. 

Advertisement

HPSC HCS 2023: आवेदन शुल्क

हरियाणा के पूर्व सैनिकों के आश्रित पुत्र (डीईएसएम) सहित सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों,  क्रीमी लेयर से संबंधित पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों  और  सामान्य और अन्य राज्यों की सभी आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. वहीं हरियाणा के ईएसएम की महिला आश्रित सहित सामान्य श्रेणी की सभी महिला उम्मीदवारों, सामान्य और अन्य राज्यों की सभी आरक्षित श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों और हरियाणा के एससी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईएसएम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणियों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. हरियाणा राज्य के दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

Advertisement

KVS PRT इंटरव्यू कल से शुरू, इस डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, इसके बिना गएं तो इंटरव्यू से हो जाएंगे बाहर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG
Topics mentioned in this article