Assistant Professor Jobs: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी, आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Haryana Assistant Professor Jobs: अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि हरियाणा में बंपर असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी निकली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Haryana Assistant Professor: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी निकली है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए खुद को योग्य समझते हैं और अप्लाई करना चाहते हैं तो फटाफट अप्लाई कर लें. टोटल  2424 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2025 है. असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का शानदार मौका है. इस वैकेंसी नोटिफिकेशन में स्किल टेस्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई थी.

Haryana Assistant Professor Eligibility: योग्यता

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से या यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री उस विषय में होनी चाहिए, जिसके लिए वे अप्लाई कर रहे हैं. इसके अलावा मास्टर्स में कम से कम 55 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. मैट्रिक तक हिन्दी/संस्कृत विषय होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवारों के पास UGC NET या CSIR NET पास सर्टिफिकेट हो या उनके पास पीएचडी डिग्री हो. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें. Haryana Assistant Professor Notification 

सलेक्शन प्रोसेस

विषय के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर के अलग-अलग पदों के लिए परीक्षाएं 25 अप्रैल से 31 अगस्त तक चलेंगी. एग्जाम पास होने के बाद इंटरव्यू का वेटेज 12.5 प्रतिशत होगा. मेरिट लिस्ट सब्जेक्ट नॉलेज, इंटरव्यू को जोड़कर ही तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें-IIM अहमदाबाद ने आईटी मैनेजमेंट प्रोग्राम में लॉन्च किया नया प्रोग्राम, एलिजिबिलिटी करें चेक

एप्लीकेशन फीस

जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी. वहीं जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवार को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. एससी, बीसीए, ओबीसी और EWS उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देना होगा. हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है. 

ये भी पढ़ें-Monalisa Education: अपनी आखों से दीवाना बनाने वाली कुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा कितनी पढ़ी-लिखी है

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill पर चर्चा में triple talaq का Ravi Shankar Prasad ने क्यों किया जिक्र?