HPSC FSO recruitment 2022: फूड सेफ्टी ऑफिसर की निकली बंपर भर्ती जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

HPSC FSO recruitment 2022: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विज्ञापन संख्या 24/2022 के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 सितंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
HPSC FSO recruitment 2022: खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती (HPSC FSO recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होगी, इच्छुक 27 सितंबर 2022 तक सफलतापूरक आवेदन कर सकेंगे.

HPSC FSO recruitment 2022: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश रहे युवाओं के लिए हरियाणा सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी. गवर्नमेंट जॉब (Government Job Vacancy) की प्रतीक्षा में बैठे उम्मीदवारों के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विज्ञापन संख्या 24/2022 के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती (Food Safety Officer recruitment) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती (HPSC FSO recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होगी, इच्छुक 27 सितंबर 2022 तक सफलतापूरक आवेदन कर सकेंगे. 

अन्य सरकारी नौकरी वैकेंसी डिटेल देखें 

एचपीएससी ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी (ग्रुप-बी) के लिए 41 रिक्तियों  लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 35,400 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

HPSC FSO recruitment 2022: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

आयु: 1 अगस्त 2022 तक 21-42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.

Advertisement

क्वालिफिकेशन: खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव रसायन या सूक्ष्म जीव विज्ञान या रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से चिकित्सा में डिग्री; या (ii) मैट्रिक तक हिंदी या संस्कृत या उच्च शिक्षा में एक विषय के रूप में हिंदी.

Advertisement

करियर ऑप्शन देखें

HPSC Food Safety Officer recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

एचपीएससी उम्मीदवारों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग के लिए एक भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा.

HPSC FSO recruitment 2022: आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. सभी महिला / एससी / बीसी-ए / बीसी-बी / ईएसएम / ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए शुल्क 250 रुपये निर्धारित है.

Advertisement

सक्सेस की कहानियां पढ़ें

Featured Video Of The Day
MP की 17 धार्मिक नगरियों में शराब बैन करने की तैयारी, CM Mohan Yadav ने बताया अपना प्लान