HPSC HCS Judicial Branch Mains Admit Card 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया, परीक्षा अगले महीने 

HPSC HCS Judicial Branch Mains Admit Card 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने हरियाणा सिविल सेवा (Haryana Civil Service) न्यायिक शाखा मुख्य परीक्षा, 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरियाणा सिविल सेवा न्यायिक शाखा मुख्य परीक्षा, 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

HPSC HCS Judicial Branch Mains Admit Card 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने हरियाणा सिविल सेवा (Haryana Civil Service) न्यायिक शाखा मुख्य परीक्षा, 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. हरियाणा सिविल सेवा ज्यूडिशियल ब्रांच मेन एडमिट कार्ड 2021 अभी एक दिन पहले यानी 26 अप्रैल 2022 को जारी किया है. एडमिट कार्ड हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट hpsc.net.in. पर जारी किया गया है, जिसे उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड जारी करते हुए आयोग ने नोटिफिकेशन में कहा, 'मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर 26.4.2022 से उपलब्ध होंगे और उम्मीदवार इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा उम्मीदवारों को कोई अलग प्रवेश पत्र डाक/कूरियर के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा.' हरियाणा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव का निर्णय आयोग ने मार्च महीने में लिया था. 

HPSC HCS Judicial Branch Mains Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1.उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर, एचसीएस ज्यूडिशियल ब्रांच मेन्स एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक देखें.

3. यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें.

4. ऐसा करने के साथ ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5. एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

हरियाणा सिविल सेवा ((Haryana Civil Service)) मुख्य परीक्षा 6 मई से 8 मई 2022 तक पंचकुला में आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 3 दिसंबर से 5 दिसंबर 2021 तक आयोजित होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था.

Featured Video Of The Day
US Elections: America में Voting और वोटों की गिनती साथ-साथ जारी, 96 इलेक्टोरल में Trump आगे