हरियाणा ग्रुप C और D भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन आज होगा बंद, करें आवेदन

हरियाणा सरकार के तहत ग्रुप C और ग्रुप D पदों पर चयन के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो आज बंद हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वह जल्द आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरियाणा ग्रुप C और D भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन आज होगा बंद, करें आवेदन
नई दिल्ली:

हरियाणा सरकार के तहत ग्रुप C और ग्रुप D पदों पर चयन के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो आज बंद हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वह जल्द आवेदन कर सकते हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "राज्य में ग्रुप C और ग्रुप D की नौकरियों के इच्छुक युवा 30 जून तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं."

बता दें, पहले आवेदन की समय सीमा शुरू में 31 मई थी. बाद में इसे 30 जून तक बढ़ा दिया गया था. यह आवेदन कक्षा 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए खुला है. यह योजना जनवरी 2021 में शुरू की गई थी और यह केंद्र की राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के अनुरूप है, जिसके सितंबर 2021 से कार्य करने की उम्मीद है.

Haryana one-time registration portal: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  onetimeregn.haryana.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 3- आवेदन फॉर्म में पूछे गए विवरण की जानकारी दें.

स्टेप 4- अब सभी प्रकार की जानकारी दें.

स्टेप 5- अब फीस को सबमिट करें.

Featured Video Of The Day
Gwalior Father Suicide News: बेटी के प्रेम विवाह करने पर पिता ने गोली मारकर ले ली अपनी जान
Topics mentioned in this article