HSSC CET 2023: हरियाणा ग्रुप सी सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, शेड्यूल के मुताबिक 30 और 31 दिसंबर को परीक्षा

HSSC Group C CET 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एचएसएससी ग्रुप सी सीईटी 2023 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न विभागों, बोर्ड में ग्रुप सी के कुल 31529 पदों को भरा जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
HSSC CET 2023: हरियाणा ग्रुप सी सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

HSSC Group C CET 2023 Admit Card: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एचएसएससी ग्रुप सी सीईटी 2023 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो समूह संख्या 16, 22, 23, 30 और 47 की सभी श्रेणियों के लिए लिखित परीक्षा में शामिल होंगे, वे एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट- hssc.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हरियाणा सीईटी ग्रुप सी फेज 2 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 

UP Police Bharti 2023: यूपी में सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए

एचएसएससी इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 31529 भर्तियां करेगा. ये भर्तियां राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड, कार्पोरेशन और कमिशन में ग्रुप सी पदों पर की जाएंगी. 

असम पुलिस SI, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानें सिंगल होगी या Double शिफ्ट में परीक्षा

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक एचएसएससी ग्रुप सी सीईटी 2023 लिखित परीक्षा का आयोजन 30 और 31 दिसंबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. देरी से आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. 

हरियाणा ग्रुप सी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download HSSC Group C CET Admit Card 2023 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- hssc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर एचएसएससी ग्रुप सी सीईटी 2023 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन कर सकेंगे.

  • एचएसएससी ग्रुप सी सीईटी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

UPSSSC PET Result 2023: जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल व ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए हुई पीईटी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India
Topics mentioned in this article