हरियाणा HSSC GD कॉस्टेबल की बंपर भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, 6000 पद के लिए 12वीं पास करें अप्लाई 

HSSC GD Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पिछले दिनों राज्य में 6000 से अधिक पदों पर कांस्टेबल की भर्ती निकाली थी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  hssc.gov.in पर जाएं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
H
नई दिल्ली:

HSSC GD Constable Recruitment 2024 Registration: हरियाणा जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) आज, 21 मार्च को हरियाणा पुलिस जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त कर देगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  hssc.gov.in पर जाकर एचएसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन फॉर्म 2024 भर सकते हैं. एचएसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नहीं है.

PGT पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, 1375 पदों के लिए जल्दी करें अप्लाई

HSSC GD Constable Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

एचएसएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 6,000 रिक्तियों को भरना है. इसमें से कुल 5,000 पद पुरुष उम्मीदवारों से भरे जाएंगे जबकि 1,000 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

HSSC GD Constable Recruitment 2024: उम्र सीमा

एचएसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी, 2024 तक 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट है.

HSSC GD Constable Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पूरी करनी चाहिए. इसके अलावा, उन्हें एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक परीक्षा पास की हो.  

UPSC ने 2253 पदों पर निकाली वैकेंसी, अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें

HSSC GD Constable Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न 

एचएसएससी जीडी कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट ( PST) और नॉलेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और इग्लिश या हिंदी से कुल 160 अंकों के लिए 80 प्रश्न होंगे. लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. 

UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क

हरियाणा जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए फॉर्म कैसे करें | How to apply for HSSC GD Constable Recruitment 2024

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर एचएसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 पर क्लिक करें.
पंजीकरण करें और आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें.
आवश्यक विवरण भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
अंक में आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Elections: Trade और Grenade का क्या मेल? | NDTV Ground Report