Haryana CET 2022: हरियाणा में सीईटी कर रही 26000 भर्ती, एप्लीकेशन लास्ट डेट, एग्जाम डेट, देखें पूरी डिटेल्स

Haryana CET Recruitment 2022: 8 जुलाई तक ऑनलाइन मोड में ऑफिसियल वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर कर सकते हैं आवेदन. हरियाणा सीईटी परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हरियाणा में सीईटी कर रही 26000 भर्ती
नई दिल्ली:

Haryana HSSC CET Recruitment 2022: हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 2600 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है. 100 से अधिक विभागों, बोर्डों, निगमों और और विश्वविद्यालय में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 8 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

हरियाणा सीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जून से शुरू कर दिया गया है. उम्मीदवार 8 जुलाई तक सफलतापूर्वक आवेदन पत्र भरकर जमा करने में सक्षम होंगे. बता दें कि, आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई है पर शुल्क का भुगतान 13 जुलाई तक किया जा सकता है. 

Haryana CET Recruitment 2022: सीईटी हरियाणा अधिसूचना 2022

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी, परीक्षा की प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और अन्य विवरण वाली एक नई आधिकारिक अधिसूचना 17 जून 2022 को जारी की गई है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से हरियाणा सीईटी नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी देख सकते हैं. 

Haryana HSSC CET Recruitment 2022: हरियाणा सीईटी एग्जाम डेट 2022

हरियाणा सरकार द्वारा घोषित ग्रुप सी और डी पदों के लिए हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट अगस्त 2022 (8 शिफ्ट) में आयोजित किया जाना है. 

Haryana CET Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन?

  • ग्रुप सी के लिए- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उमीदवार इस पद के लिए योग्य माने जाएंगे.
  • ग्रुप डी के लिए- हरियाणा सरकार द्वारा घोषित ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मैट्रिक पास या 10वीं पास होना अनिवार्य है.

उम्र कितनी होनी चाहिए 

  • पंजीकरण की अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को निर्धारित मानदंड के अनुसार छूट दी जाएगी.

HSSC CET Recruitment 2022: ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

  • हरियाणा सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध 'HSSC CET registration' लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
  • लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें.
  • अब आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, भविष्य में उपयोग के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron