H-1B वीजा के लिए शरुआती प्रोसेस पूरा, जानें सेलक्शन के बाद क्या करें और क्या न करें

H-1B Visa के लिए शुरुआती सेलेक्शन प्रोसेस पूरा हो चुका है,  लेकिन अगर आपका सेलेक्शन हो गया है, तो अब आपको क्या करना चाहिए? जानिए पूरा प्रोसेस यहां.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

H-1B Visa: क्या आपने H-1B वीजा के लिए अप्लाई किया था? तो अब टेंशन मत लीजिए, क्योंकि 2026 के लिए शुरुआती सेलेक्शन प्रोसेस पूरा हो चुका है,  लेकिन अगर आपका सेलेक्शन हो गया है, तो अब आपको क्या करना चाहिए? कौन-कौन से स्टेप्स फॉलो करने हैं? और अगर सेलेक्शन नहीं हुआ, तो आपके पास कौन-कौन से ऑप्शन हैं? सब कुछ बताने जा रहे हैं.

अमेरिका में नौकरी करना हर टेक प्रोफेशनल, इंजीनियर, आईटी एक्सपर्ट या रिसर्चर का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने का सबसे पॉपुलर तरीका है - H-1B वीजा! लेकिन इस वीजा को पाने का रास्ता इतना आसान नहीं है, हर साल लाखों लोग अप्लाई करते हैं, लेकिन कोटा सिर्फ 85,000 लोगों का ही होता है. इस बार यानी फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए H-1B वीजा की शुरुआती सेलेक्शन प्रोसेस पूरी हो चुकी है. अब सवाल ये है कि जिनका सेलेक्शन हुआ है, उन्हें आगे क्या करना चाहिए? और जिनका नहीं हुआ, उनके पास क्या ऑप्शन हैं? आइए, एक-एक करके सब कुछ समझते हैं.

क्या पूरा हो चुका है H-1B वीजा लॉटरी प्रोसेस?

सबसे पहले ये समझ लेते हैं कि H-1B वीजा लॉटरी का सिस्टम क्या होता है? दरअसल, हर साल USCIS (United States Citizenship and Immigration Services) 85,000 वीजा जारी करता है. इसमें से, 65,000 वीजा जनरल कोटे के तहत होते हैं. 20,000 वीजा उन लोगों के लिए होते हैं, जिन्होंने अमेरिकी यूनिवर्सिटी से मास्टर्स या उससे ऊपर की डिग्री ली होती है. अब, इस बार भी लाखों लोगों ने अप्लाई किया था और USCIS ने लॉटरी सिस्टम के जरिए फाइनल सेलेक्शन किया है.

Advertisement

अगर आपने भी रजिस्ट्रेशन कराया था, तो आप अपने USCIS अकाउंट में लॉगिन करके चेक कर सकते हैं कि आपका सेलेक्शन हुआ है या नहीं. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर सेलेक्ट हो गए हैं, तो आगे क्या करना होगा? अगर USCIS पोर्टल पर आपको "Selected" का स्टेटस दिख रहा है, तो अब आपके पास एक बड़ा मौका है. लेकिन यह अभी बस पहला स्टेप है, अभी भी कुछ जरूरी स्टेप्स बाकी हैं. H-1B कैप-विषय याचिका (Petition) फाइल करें.

Advertisement

अब आप अपने एम्प्लॉयर यानी जिस कंपनी में आप काम करने वाले हैं, उनके जरिए H-1B वीजा याचिका फाइल कर सकते हैं. यह याचिका 1 अप्रैल से 30 जून के बीच फाइल होनी चाहिए.
 

Advertisement
  • सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स जमा करें
  • जॉब ऑफर लेटर
  • शैक्षणिक योग्यता (डिग्री, मार्कशीट)
  • वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट और वीजा डॉक्युमेंट्स

 USCIS की अप्रूवल का इंतजार करें

अगर USCIS को आपकी एप्लिकेशन सही लगी, तो वे वीजा अप्रूवल भेज देंगे. इसके बाद आप अपने वीजा स्टैम्पिंग की प्रोसेस शुरू कर सकते हैं.अगर सब कुछ सही रहा, तो आप H-1B वीजा पर अमेरिका जाकर अपनी नई जॉब शुरू कर सकते हैं.

Advertisement

अगर सेलेक्शन नहीं हुआ, तो क्या करें?

अब बात उन लोगों की, जिनका सेलेक्शन नहीं हुआ. अगर आपका नाम इस बार लॉटरी में नहीं आया, तो परेशान न हो. क्योंकि अभी भी कुछ ऑप्शन हैं. इसके बाद Waitlist में आने की उम्मीद करें. कभी-कभी USCIS कुछ रिजेक्शन्स या वीजा अप्रूवल्स के कैंसिलेशन के बाद एक्स्ट्रा लोगों का चयन करता है. Cap-Exempt H-1B की कोशिश करें. कुछ विश्वविद्यालय और रिसर्च इंस्टीट्यूट्स इस कोटे के बाहर भी H-1B स्पॉन्सर कर सकते हैं.

O-1 या L-1 वीजा ट्राई करें. अगर आप Highly Skilled Professional हैं, तो O-1 वीजा ले सकते हैं. अगर आपकी कंपनी का ब्रांच अमेरिका में है, तो L-1 वीजा एक अच्छा विकल्प हो सकता है. OPT या STEM-OPT एक्सटेंशन का फायदा उठाएं, अगर आप पहले से अमेरिका में F-1 वीजा पर हैं और STEM फील्ड से जुड़े हैं, तो आपको OPT या उसकी एक्सटेंशन मिल सकती है।

H-1B के अगले राउंड के लिए तैयारी करें

अगली बार के लिए पहले से बेहतर प्लान बनाएं, सही डॉक्युमेंट्स रेडी रखें, और ज्यादा स्पॉन्सरशिप के लिए अप्लाई करें. H-1B वीजा लॉटरी हर साल का सबसे बड़ा इमिग्रेशन इवेंट होता है, और अगर आप अमेरिका में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो इसे सीरियसली लेना चाहिए. अगर इस बार सेलेक्शन हो गया, तो आगे की प्रोसेस अच्छे से पूरी करें, और अगर नहीं हुआ, तो हार मत मानिए, क्योंकि अभी भी कई रास्ते खुले हैं.

ये भी पढ़ें-Indian Astronaut शुभांशु शुक्ला मई में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भरेंगे उड़ान, निभाएंगे पायलट की भूमिका
 

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Congress Party वक्फ बिल के खिलाफ तो Rahul Gandhi ने चर्चा में भाग क्यों नहीं लिया?