ये राज्य करने जा रहा है 3,300 शिक्षक पदों पर भर्तियां, सरकारी नौकरी का सपना होगा सच

Teacher Recruitment 2022: पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 1,300 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, वहीं छठी से आठवीं कक्षा के लिए करीब 2,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जल्द ही शुरू होगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
अहमदाबाद:

गुजरात में जल्द ही सरकारी प्राथमिक स्कूलों में करीब 3300 शिक्षकों या 'विद्या सहायकों' की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. राज्य की सरकार की और से मंगलवार को इस बात की जानकारी दी गई. राज्य के शिक्षा मंत्री जीतुभाई वाघाणी ने कहा कि चीजें आगे नहीं बढ़ पाई, क्योंकि केंद्र ने राज्य सरकारों से दिव्यांगों के लिए आरक्षण कोटा वर्तमान के 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत करने के लिए कहा था. वाघाणी ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ प्रशासनिक प्रक्रियाओं के कारण इस मामले में देरी हुई. कोटा बढ़ाने के केंद्र के निर्देश के बाद, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग और मेरे विभाग ने हाल ही में सभी औपचारिकताएं पूरी कीं, और अब हम जल्द ही लगभग 3,300 प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करेंगे.''

ये भी पढ़ें- ECIL Recruitment 2022 : इस सरकारी कंपनी में नौकरी पाने के लिए नहीं देनी होगी कोई परीक्षा

उन्होंने कहा कि जहां पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 1,300 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, वहीं छठी से आठवीं कक्षा के लिए करीब 2,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. जिन्होंने पूर्व में पात्रता परीक्षा पास कर ली है, उन पर भर्ती को लेकर विचार किया जाएगा. क्योंकि इस संबंध में पहले ही विस्तार दिया जा चुका है. ये घोषणा उन हजारों युवाओं के लिए राहत की बात है जो पिछले कुछ समय से भर्ती का इंतजार कर रहे थे और पिछले एक साल के दौरान इस संबंध में सरकार को ज्ञापन भी दिए थे.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि विद्या सहायकों या प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती की औपचारिक घोषणा पिछले साल मार्च में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा की गई थी, जब भूपेंद्रसिंह चुडासमा शिक्षा मंत्री थे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में डेटॉल बनेगा सवस्थ इंडिया का ये खास संदेश जरूर सुनें | Banega Swasth India