GRSE Recruitment 2022: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने 249 अपरेंटिस ट्रेड अपरेंटिस, ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन अपरेंटिस) की नियुक्ति के लिए आवेदन (Applications) आमंत्रित किए हैं. ट्रेड अपरेंटिस के लिए सचिवीय सहायक, फिटर, कारपेंटर, मैकेनिक और अन्य कुल 163 पदों पर भर्ती की जानी है. वहीं, ग्रेजुएट अपरेंटिस (Apprentices) में सिविल, मेकेनिकल, कंप्यूटर और इलेक्ट्रिक के कुल 16 पदों (Posts) पर नियुक्ति होगी. इसके साथ ही तकनीशियन अपरेंटिस (Technician Apprentices) के तहत कुल 30 पदों पर नियुक्ति होनी है.
GRSE भर्ती 2022 डिटेल्स | GRSE Recruitment 2022 Details
आयु सीमा
ट्रेड अपरेंटिस
न्यूनतम - 14 साल की उम्र 01.09.2022 को (उम्मीदवारों का जन्म 01.09.2008 को या उससे पहले हुआ हो.)
अधिकतम - 25 साल की उम्र 01.09.2022 को (उम्मीदवारों का जन्म 01.09.1997 को या उसके बाद हुआ हो.)
(SC/ST/OBC/PHउम्मीदवारों के लिए लागू आयु में छूट)
ग्रेजुएट अपरेंटिस
न्यूनतम – 14 वर्ष की आयु 01.09.2022 को
अधिकतम - 26 वर्ष की आयु 01.09.2022 को
टेक्नीकल अपरेंटिस
न्यूनतम- 01.09.2022 को 14 वर्ष की आयु
अधिकतम - 26 वर्ष की आयु 01.09.2022 को
डिटेल और अप्लीकेशन का प्रोसेस GRSE के वेबसाइट के "करियर" सेक्शन में उपलब्ध है. www.grse.in और https://jobapply.in/grse2022app जाकर पूरी जानकारी ली जा सकती है.
- सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. जीआरएसई की वेबसाइट www.grse.nic.in के 'करियर सेक्शन' के माध्यम से या https://jobapply.in/grse2022app पर जाकर आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए पोर्टल पर कृपया “Guidelines to Apply Online” पर क्लिक करें.
- सभी उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करना आवश्यक है.
स्टाइपेंड
ट्रेड अपरेंटिस (फ्रेशर) - 6000- 6,600 रुपए
ट्रेड अपरेंटिस- (पूर्व आईटीआई) 7,000 या 7,700 रुपए
ग्रेजुएट अपरेंटिस - 10000- 15,000 रुपये
तकनीशियन अपरेंटिस - 9,000 रुपए
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 05.08.2022 है.