ग्रामोफोन की छह से आठ महीनों में कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने की योजना

कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी ग्रामोफोन बढ़ती मांग की वजह से अगले छह से आठ महीनों में अपने यहां कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने की योजना बना रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी ग्रामोफोन अपने यहां कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने जा रहा है.
नई दिल्ली:

कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी ग्रामोफोन अपने यहां कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने जा रहा है. कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी ग्रामोफोन बढ़ती मांग की वजह से अगले छह से आठ महीनों में अपने यहां कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने की योजना बना रहा है. 
ग्रामोफोन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी में मौजूदा कर्मचारियों की संख्या 450 से अधिक है. हम अगले छह से आठ महीनों में प्रौद्योगिकी, उत्पाद, संचालन और विपणन में 300 से अधिक पेशेवरों को जोड़ने की योजना बना रहे है. 

ग्रामोफोन के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी तौसीफ खान ने कहा, ‘‘एक सफल पूरी तरह से कृषि प्रौद्योगिकी व्यवसाय के निर्माण के लिए तकनीक के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के साथ-साथ डेटा विज्ञान की एक परत की आवश्यकता होती है.''

उन्होंने कहा कि भारी मांग को देखते हुए कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं को देख रही है और हम अपनी तकनीक, उत्पाद और मार्केटिंग टीमों में शीर्ष प्रतिभाओं को नियुक्त करना चाहते हैं. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bengaluru Accident: बेंगलुरु में तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार, 2 लोग घायल | NDTV India
Topics mentioned in this article