Govt jobs: कांस्टेबल के  5,600 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 18 साल से 25 साल वाले अप्लाई करें 

HSSC Recruitment 2024: हरियाणा में कांस्टेबल के 5600 पदों को भरा जाना है, जिसके लिए आवेदन करने का आज अंतिम तारीख है. इस भर्ती के लिए 12वीं पास होने के साथ 10वीं में हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में होना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Govt jobs: कांस्टेबल के  5,600 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
नई दिल्ली:

HSSC Constable Recruitment 2024 Application Last Date: पुलिस में भर्ती होने चाहते हैं तो बता दें कि हरियाणा पुलिस ने बंपर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) आज, 24 सितंबर को कांस्टेबल भर्ती के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये वेतन मिलेगा. पुलिस के साथ सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. 

SSC CGL 2024 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, सितंबर-अक्तूबर में होगी टियर 1 परीक्षा, एग्जाम पैटर्न समझें 

HSSC Constable Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य हरियाणा पुलिस में 5,600 कांस्टेबल पदों को भरना है. पदों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है. इसमें पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के  4,000 पद, महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 600 पद और पुरुष कांस्टेबल (इंडिया रिजर्व बटालियन) के 1,000 पद शामिल हैं. 

HSSC Constable Recruitment 2024: जरूरी योग्यता और उम्र सीमा

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो. हिंदी या संस्कृत विषय के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए. उच्च शिक्षा वाले अभ्यर्थियों को कोई अतिरिक्त वेटेज नहीं दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए 18 साल से 25 साल वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. 

IBPS RRB Clerk Prelims 2024 Result: आखिर आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट कब आएगा, क्लर्क मेन्स एग्जाम की डेट ने बढ़ाई उम्मीदवारों की टेंशन 

HSSC Constable Recruitment 2024: कैसा होगा चयन 

आयोग ने चयन को लेकर कहा, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में प्राप्त योग्यता के आधार पर, शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को आमंत्रित करेगा, जो दोनों ही प्रकृति में एलिजिबिल होंगे. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, आवश्यकतानुसार, ज्ञान परीक्षण के लिए प्रत्येक श्रेणी में विज्ञापित पदों की संख्या के चार गुना अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध करने के लिए इनका बैचों में आयोजन कर सकता है."

BEL Recruitment 2024: बीईएल न्यू भर्ती नोटिफिकेशन जारी, सीनियर फील्ड ऑपरेशन इंजीनियर के कई पद, अप्लाई ऑनलाइन 

HSSC Constable Recruitment 2024: अप्लाई कैसे करें?

  • सबसे पहले उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर, विज्ञापन संख्या 14/2024 पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद न्यू कैंडिडेट्स लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करने के साथ आवेदन फॉर्म भरें. 

  • अगर शुल्क है तो भुगतान करने के बाद आवेदन सबमिट करें. 

  • अंत में कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर सहेजें. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan ने होश में आते ही पूछे 2 सवाल, Lilavati Hospital के Doctors भी रह गए हैरान