Govt Jobs: केंद्र सरकार के तहत कुल 26, 053 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, जल्दी करें 

SSC jobs 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने पिछले दिनों केंद्र सरकार के तहत कुल 26, 053 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए 10वीं पास और डिग्री धारक दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Govt Jobs: केंद्र सरकार के तहत कुल 26, 053 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक
नई दिल्ली:

SSC Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने पिछले दिनों केंद्र सरकार के तहत कुल 26, 053 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून को शुरू की गई थी, जो अब खत्म होने वाली है. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अब तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं और बिना देरी किए तुरंत अप्लाई करें. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. एसएससी की इस भर्ती के लिए 10वीं पास और डिग्री धारक दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. 

Ladka Bhau 2024: महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, प्रति माह 6 हजार से 10 हजार रुपये

एसएससी सीजीएल में 17, 727 पद

24 जून को एसएससी सीजीएल 2024 यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL 2024) को नोटिफिकेशन जारी किया था. एसएससी सीजीएल ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री प्राप्त है. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए. एसएससी की वेबसाइट से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. एसएससी सीजीएल 2024 के लिए आवेदन फॉर्म 24 जुलाई 2024 तक भरे जाएंगे.

Advertisement

एसएससी एमटीएस हवलदार के 8326 पद

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस हवलदार के कुल 8326 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें एमटीएस के 4887 और हवलदार के 3439 पद शामिल है. इसके लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए.  एसएससी एमटीएस हवलदार के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. 

Advertisement

India Post Bharti: पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, ग्रामीण डाक सेवक के 44228 पदों के लिए आवेदन शुरू

Advertisement

चयन परीक्षा

एसएससी उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के माध्यम से करेगा. परीक्षा के दो भाग होंगे-टियर- I और टियर-II. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी जिसका आयोजन इस साल सितंबर और अक्टूबर में किया जाएगा. वहीं टियर-II दिसंबर 2024 में आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

कहां होगी परीक्षा

एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती परीक्षा केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, कोझीकोड, त्रिशूर और कोच्चि में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. आवेदन करने के दौरान उम्मीदवार अपनी प्राथमिकता के क्रम में तीन पसंदीदा केंद्रों का चयन कर सकता है.

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि महिलाओं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

यूपी सैनिक स्कूल गोरखपुर ने निकाली भर्ती, टीचर, अलाइड स्टाफ और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ के कई पद

Featured Video Of The Day
BREAKING News: Mira Road पर Marathi vs Bhojpuri Songs का विवाद, जानलेवा झड़प में एक की मौत
Topics mentioned in this article