Govt Jobs: हरियाणा के रेवाड़ी जिला कोर्ट में भर्ती, प्यून और प्रोसेस सर्वर के पद, 8वीं, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन 

Govt Job: अगर आप आठवीं या 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि हरियाणा के रेवाड़ी जिला कोर्ट ने प्यून और प्रोसेस सर्वर के पद पर वैकेंसी निकाली है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Govt Jobs: हरियाणा के रेवाड़ी जिला कोर्ट में भर्ती
नई दिल्ली:

Rewari  Peon Vacancy 2024: हरियाणा के रेवाड़ी जिला कोर्ट ने नई भर्ती निकाली हैं. ये भर्तियां जिला कोर्ट में प्यून यानी चपरासी (Peon) और प्रोसेस सर्वर पद के लिए हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 अक्तूबर से शुरू है. वहीं आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2024 शाम 5 बजे तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट rewari.dcourts.gov.in पर इस भर्ती के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. जिला कोर्ट को अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन भेजना होगा. आवेदन के साथ शैक्षणिक दस्तावेजों को भी भेजना जरूरी है. 

Sarkari Naukri: अनपढ़ों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक करना होगा अप्लाई

रिक्तियों का विवरण

हरियाणा जिला कोर्ट ने कुल 16 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें प्रोसेस सर्वर के 3 पद और चपरासी के 13 पद शामिल हैं.

Advertisement

जरूरी योग्यता

प्रोसेस सर्वर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार का हिंदी या पंजाबी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है. चपरासी पद के लिए उम्मीदवार का आठवीं कक्षा पास होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हिंदी और पंजाबी भाषा की जानकारी होनी जरूरी है.

Advertisement

NPCIL Recruitment 2024: एनपीसीआईएल ने निकाली भर्ती, 279 पदों के लिए आवेदन इस तारीख से, योग्यता और उम्र सीमा चेक करें 

Advertisement

उम्र सीमा

हरियाणा जिला कोर्ट की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Advertisement

NPCIL Recruitment 2024: एनपीसीआईएल ने निकाली भर्ती, 279 पदों के लिए आवेदन इस तारीख से, योग्यता और उम्र सीमा चेक करें 

चयन प्रक्रिया

चपरासी पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा. इस पद के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की कोई परीक्षा पास नहीं करना होगी. चपरासी पद के लिए इंटरव्यू का आयोजन 25 से 30 नवंबर 2024 के बीच लिया जाएगा. वहीं प्रोसेस सर्वर के लिए 16,18,19,20,21 और 22 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे इंटरव्यू होगा.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag