Govt Jobs: अगर आप भी केवल 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. 10वीं पास के लिए एसएससी और डाक विभाग ने बंपर वैकेंसी निकाली है. एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग, भारतीय डाक विभाग सहित अन्य सरकारी संस्थान में 50000 से ज्यादा वैकेंसी निकली है. भारतीय डाक विभाग ने जीडीएस के 35, 000 पदों पर भर्ती निकाली है. वहीं एसएससी ने 8, 326 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. डाक विभाग और एसएससी नौकरी की सबसे खास बात है कि यह नौकरी 10वीं पास युवाओं के लिए हैं.
SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, कैटेगरीवाइज Cutoff देखें
इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट में जीडीएस पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से केवल दसवीं पास होना जरूरी है. मैट्रिक सर्टिफिकेट के साथ उम्मीदवार को कंप्यूटर ऑपरेट करने के साथ साइकिल चलाना भी आना चाहिए. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. डाक विभाग में चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. भारतीय डाक विभाग की इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जून से शुरू कर दी गई है, जो 15 जुलाई 2024 तक चलेगी. इस भर्ती की अधिक डिटेल जानने के लिए इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
DU के लेडी श्रीराम कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें
कर्मचारी चयन आयोग में 8,326 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी. लिखित परीक्षा पास करने पर शारीरिक दक्षता परीक्षा भी देनी होगी. चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपये से 22,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा. एसएससी भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 6,000 पदों के लिए नौकरियां निकाली हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं और 12वीं पास होने के साथ उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवारों का चयन क्वालिफाइंग टेस्ट और स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर करेगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से आवेदन कर सकते हैं.