Bihar Govt Job: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के खुशखबरी. बिहार सरकार की राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने 10 हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो और विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त पदाधिकारी के पदों पर की जाएंगी. यह भर्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी. बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 12 मई 2023 तक भरे जा सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसकी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे https://bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
न्यूनतम योग्यता
विशेष सर्वेक्षण लिपिक पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होना चाहिए. वहीं अमीन पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग डिग्री, कानूनगो के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और दो साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. वहीं बंदोबस्त पदाधिकारी के लिए सिविल इंजीनियरिंग डिग्री के साथ दो साल का कार्य करने का अनुभव जरूरी है.
उम्र सीमा
बिहार सरकार की राजस्व और भूमि सुधार विभाग की इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 31 साल के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के माध्यम से होगा. यह टेस्ट ऑनलाइन बेस्ड होगा.
ऑनलाइन आवेदन से जड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू- 13 अप्रैल 2023 से
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथिः 12 मई 2023 तक
रजिस्टर्ड उम्मीदवारों द्वारा आवेदन भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए चालान डाउनलोड करने की अंतिम तिथिः 10 मई 2023 तक
रजिस्टर्ड उम्मीदवारों द्वारा आवेदन भरने और डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 12 मई 2023
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सुधार करने की तिथिः 18 मई से 20 मई 2023 तक