Government Jobs 2022 : सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) भिलाई ने भर्ती निकाली हैं. सेल ने ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर सबसे पहले पद, योग्यता और आवेदन की जानकारी लें फिर आवेदन करें. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 35 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2022 है. बता दें कि पदों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाई या घटाई जा सकती है.
भर्तियों का विवरण (Details of the vacancy )
ग्रेजुएट अप्रेंटिस
मैकेनिकल: 06 पद
इलेक्ट्रिकल: 06 पद
माइनिंग: 06 पद
डिप्लोमा अप्रेंटिस
मेटलर्जी: 06 पद
सिविल: 06 पद
सिविल/आईटी: 05 पद
योग्यता (Educational Qualification)
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या माइनिंग इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए मेटलर्जी या सिविल या कंप्यूटर साइंस या आईटी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का होना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इन पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पूर्व या वर्तमान में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग नहीं प्राप्त की है. सेल द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह साफ-साफ कहा गया है कि इन पदों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. यदि निर्धारित सीटों का कोटा चयन प्रक्रिया के दौरान नहीं भरा जा सका तो अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के आवेदन पर विचार किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन (Application Process)
सेल में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सेल की वेबसाइट sail.co.in. पर जाएं.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन के शुरू होने की तिथिः 18 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 05 मार्च 2022