Government Job: 26 साल बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में भर्ती, सीधे इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन

 Allahabad University Recruitment 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने 26 साल बाद केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में वेकेंसी निकाली है. ये वेकेंसी 42 पदों के लिए है. जानिए जरूरी जानकारी यहां.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
 Allahabad University Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का अच्छा मौका दे रहा है इलाहाबाद विश्वविद्यालय.
istock

 Allahabad University Recruitment 2022: अगर आप प्रोफेसर बनना चाहते है तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने 26 साल बाद केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में वेकेंसी निकाली है. यह वेकेंसी 42 पदों के लिए है. केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में इस भर्ती के लिए इंटरव्यू 22 से 29 जुलाई के बीच होंगे. 42 पदों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 29 पोस्ट, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 8 पोस्ट और प्रोफेसर के लिए 5 पोस्ट हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 1922 में केमिस्ट्री डिपार्टमेंट (Chemistry Department) बना था और यह यूनिवर्सिटी के चारों संकाय कला, वाणिज्य, विधि, विज्ञान में सबसे बड़ा डिपार्टमेंट है. आखिरी बार यहां 1996 में केवल एक पद के लिए शिक्षक की भर्ती हुई थी.  

इंटरव्यू


केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में प्रोफेसर (Professor) की भर्ती के लिए इंटरव्यू 22 से 29 जुलाई के बीच होगा. 22 जुलाई को प्रोफेसर पद के इंटरव्यू के लिए SC कैटेगरी में 5, OBC कैटेगरी में 3 और अनरिजर्व्ड कैटेगरी में 8 को चयनित किया जाना है. इसी दिन एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए SC कैटेगरी में 4, OBC कैटेगरी में 11, अनरिजर्व्ड कैटेगरी में 16 और एसोसिएट प्रोफेसर (फिजिकल केमेस्ट्री) में 7 कैंडिडेट बुलाए गए हैं. 23 जुलाई को असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए PWD A में 8, PWD B में 6, EWS में 24 और एनालिटिकल केमिस्ट्री के लिए 8 कैंडिडेट बुलाए जाएंगे.


25 जुलाई को असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए ST के 13 और SC के 31 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होगा. 26 जुलाई को भी SC के 15 और OBC के 34 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होगा. 27 जुलाई को OBC कैटेगरी के 32 और अनरिजर्व्ड कैटेगरी के 20 कैंडिडेट्स को बुलाया गया है. 28 जुलाई को अनरिजर्व्ड कैटेगरी के 40 कैंडिडेट्स को बुलाया गया है. 29 जुलाई को अनरिजर्व्ड कैटेगरी के 39 कैंडिडेट्स को बुलाया है.  

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action Uttarakhand: Dhami सरकार का बुलडोजर! हरिद्वार में अवैध मजार ध्वस्त | CM Yogi